- एक तरफ ऊंची तो दूसरी तरफ खाई में तब्दील है सड़क
- आये दिन हो रहे हैं हादसे, कईयों की हो चुकी हैं मौते, प्रशासन है बेखबर
- कारोबारियों का कारोबार करना हुआ बेहद मुश्किल
- सड़क के दोनों छोरों पर 24+7 रहती हैं अव्यवस्थाएं, पुलिस का रहता है सिर्फ चालान काटने पर ध्यान
गाजियाबाद। वर्ष-2013 में जब डासना फ्लाईओवर का लोकापर्ण किया गया था तक सड़क किनारे कारोबार करने वाले कारोबारियों के लिए एक आस जगी थी कि उनके कारोबार को चार चांद लग जायेंगे। कारोबारियों के यह सपने अब दम तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह यह है कि फ्लाईओवर के लोकापर्ण होने के बाद सड़क पर एकाएक वाहनों का दबाव बढ़ गया है, साथ ही एक तरफ की सड़क को उंचा करके बनाये जाने से कारोबार जहां पूरी तरह से चौपट हो गया है, वहीं सड़क पर दुर्घटनाएं होने की सिलसिला भी बढ़ गया है। एक तरफ की सड़क को उंचा करके बनाये जाने से हापुड मार्ग से होकर गुजरने वाला टेÑफिक पूरी तरह से बेलगाम हो गया, और आये दिन दुर्घटनाएं इस सड़क पर हो रही हैं, और कई मौतें भी अव्यवस्थित ट्रेफिक के कारण हो चुकी हैं। हापुड रोड पर चलने वाले ट्रेफिक अब निरंतर लाल होता जा रहा है और सड़क खून से निरंतर लाल होती जा रही है।
पिछले तीन माह के दौरान सड़क का आलम यह हो चुका है कि वाहन चालकों को जहां पर जगह मिल रही है वह अपने वाहनों को वहां पर दौड़ा रहे हैं, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावना बनी रहती है। यह आलम तब है जब पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी इस सड़क से होकर गुजरते हैं, इसके बावजूद भी इस सड़क की समस्या का निदान करने की ओर कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठा रहें हैं।
वर्ष-2015 की शुरूआत में सड़क के एक छोर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। सड़क के एक छोर को ढाई से तीन फुट की ऊंचाई तक बनाया गया है। एक तरफ ऊंचाई पर बनाई गई सड़क के कारण दूसरी तरफ की सड़क काफी नीचें हो गई है और जिस तरफ की सड़क को ऊंचा करके बनाया गया है, उस तरफ यातायात दोनों तरफ का चलता है, जिस कारण दुर्घटनाएं होने की संभावना रहती है।
दुर्घटनाएं होने की सिलसिला है जारी
डासना फ्लाईओवर से लेकर गोविंदपुरम पुलिस चौकी तक सड़क को ऊंचा करके बनाया गया है। सड़क को ऊंचा करके बनाये जाने के बाद यहां पर दुर्घटनाएं होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। पिछले दिनों जहां एक ट्रेक्टर की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं सड़क पर एक आॅटो और कार की भिडंत में भी एक अधेड़ को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इसके अलावा निरंतर सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही हैं और कई बार ट्रक व टैम्पों पलट भी चुके हैं जिसमें सवार यात्री चोटिल भी हो चुके हैं।
बन चुके हैं अवैध कट
हापुड रोड को एक तरफ से ऊंचा करके बनाया गया है जिस कारण दूसरी तरफ के वाहन चालकों ने अवैध कट बना लिये हैं। पूरी सड़क पर दर्जनों अवैध कट बन चुके हैं और वाहन चालक मनमर्जी के साथ वाहनों को सड़क पर चढ़ा रहे हैं। कई कट तो ऐसे भी हैं, जिन पर लोग अपने वाहनों को लेकर गिर जाते हैं और घायल हो जाते हैं। जिस तरफ की सड़क नीचे है वहां पर दोनों तरफ से ट्रेफिक दौड़ रहा है, और कब जाने कहां कोई दुर्घटनाएं घट जाये इसके बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता।
क्या कहती है परेशान जनता
गाजियाबाद प्रोपर्टीज के मालिक जितेंद्र कुमार का कहना है कि सड़क पर अव्यवस्थाओं के कारण आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं में लोग घायल हो रहे हैं और कई की मौत भी हो चुकी है। एक तरफ की सड़क गहराई में होने के कारण दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ी रहती है।
गोयल प्लाईवुड़ के मालिक राजेंद्र गोयल का कहना है कि सड़क पर अवैध कट बन चुके हैं, उनके दिन प्रतिदिन कोई ना कोई हादसा हो रहा है। एक तरफ के सड़क निर्माण होने से कारोबारियों को राहत कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है। अधिकारियों को इस तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए।
भारत गैस एजेंसी के संचालक गोल्डी का कहना है कि सड़क ऊंची नीची होने के कारण कभी भी कोई भी वाहन पलट जाता है और लोग चोटिल हो जाते हैं। बरसात के दिनों में पानी दुकानों व मकानों में घूस जाता है। संबंधित अधिकारियों को इस तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए, क्योंकि एक बड़ी आबादी इससे अब प्रभावित हो रही है।
हरि मार्बल के नाम से कारोबार करने वाले अमित गर्ग का कहना है कि सड़क को ज्यादा ऊंचा बनाये जाने से दुकानें नीचे आ गई हैं जिस कारण कारोबारियों को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है कई बार ऊंचाई नीचाई के कारण वाहन पलट जाते हैं और दुर्घटनाएं घटित हो जाती हैं। इस ओर गंभीरता से सोचना होगा तभी जाकर उक्त समस्या का निदान हो चकेगा।
गोयल टाइल्स एंड सेनेटरी का कारोबार करने वाले का कहना है कि सड़क ऊंची नीची होने के कारण दुकानों पर सामान लेने के लिए आने वाले ग्राहकों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुकान पर आने वाला ग्राहक यदि अपने वाहन को सड़क पर खड़ा कर देता है तो सड़क पर जाम की स्थिति व्याप्त हो जाती है। कारोबार निरंतर प्रभावित हो रहा है।
दाउजी सर्विस स्टेशन के नाम से पेट्रोल पम्प चलाने वाले का कहना है कि सड़क ऊंची नीची होने के कारण ग्राहकों की संख्या बेहद कम हो गई है। ग्राहक ऊंचाई वाली सड़क से नीचे उतरने से कतराता है, जिस कारण चाह कर भी सामान नहीं बेचा जा रहा है। इसके अलावा सड़क ऊंची बनाये जाने के बाद से सड़क दुर्घटनाओं में भी इजाफा हो गया है। सड़क पर चढ़ने के लिए लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
बैनिया प्रोपर्टीज के मालिक राकेश यादव का कहना है कि सड़क के एक छोर की ऊंचाई अधिक होने के कारण कारोबार पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। ग्राहकों की संख्या ना के बराबर हो गई है और आये दिन दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है। संबंधित अधिकारियों को इस तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए।
बाईक सवार विनित शर्मा का कहना है कि लोगों की समस्याओं को दूर करने का यंू तो अधिकारी आये दिन दम भरते रहते हैं, लेकिन इस समस्या की तरफ किसी का कोई ध्यान नहीं जा रहा है। देश की सबसे खराब सड़क बना दी गई है, जिसका कोई मापदंड तय नहीं किया गया है। एक तरफ की सड़क बेहद ऊंची बना दी गई है तो दूसरी तरफ की सड़क गडढे में आ गई है, जिस कारण समस्याएं निरंतर गहराती जा रही हैं।
एलजी शोरूम के संचालक आदेश शर्मा का कहना है कि संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए, ताकि लोगों के सामने आ रही समस्याओं का निदान हो सके। सड़क की ऊंचाई अधिक होने के कारण कारोबारियों की दुकाने भी गहराई में पहुंच गई हैं। एक तरफ की सड़क बना दी गई है और दूसरे छोर की तरफ यूं ही काम को छोड़ा हुआ है। सड़क अब हादसों में तब्दील होती जा रही है। संबंधित विभाग को इस ओर गंभीरता से सोचना चाहिए।

ज्ञान कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी
गोविंदपुरम हापुड़ रोड निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये का बजट था। जिसमें अभी तक तीन करोड़ रुपये की लागत से एक तरफ की सड़क को बना दिया गया है। अभी 7 करोड़ रुपये आना शेष है। जैसे ही फंड रिलीज होगा उसके बाद से ही दूसरी सड़क का भी निर्माण कार्य शुरु करवा दिया जायेगा। दोनों सड़क के निर्माण कार्य होने के बाद डिवाइडर का निर्माण भी कराया जायेगा। दोनों सड़क की ऊंचाई एक समान होगी।
– ज्ञान कुमार गुप्ता, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी
You must be logged in to post a comment Login