गाजियाबाद| गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने रविवार को शहर में 31,000 पौधे रोपने के लिए एक व्यापक पौधरोपण अभियान चलाया।(Ghaziabad hindi news) पौधरोपण अभियान की शुरुआत हिडन नदी किनारे स्थित शहर के वन में हुई, जहां जीडीए अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा सदस्यों और पर्यावरण सचेतक दल ने 3,000 पौधे लगाए।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक उपाध्यक्ष रवेंद्र मधुकर गोडबोले ने कहा, “शहर का वन, शहर फेफड़ों के रूप में उभरकर सामने आया है। इसे मुख्य पिकनिक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।”
जीडीए की इस साल 2.6 लाख पौधे रोपने की योजना है। प्राधिकरण ने शहर को हरा-भरा बनाने के लिए आम लोगों, गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) और कारपोरेट घरानों से आगे आने की अपील की है।
You must be logged in to post a comment Login