2 अगस्त को विधानसभा क्षेत्र में होगी महापंचायत
गाजियाबाद। जाट आरक्षण को लेकर लोनी विधानसभा क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर में हुई पंचायत में जाट समाज के लोगों ने आरक्षण के मुद्दे को मजबूती से उठाने का आह्वान किया। (ghaziabad hindi news) पंचायत के दौरान समाज के लोगों ने कहा कि जब आरक्षण दूसरी जातियों को दिया जा रहा है तो फिर क्यों जाट समाज को आरक्षण से दूर रखा जा रहा है। लोनी नगर पालिका के चेयरमैन मनोज धामा ने कहा कि जाट आरक्षण समाप्त किया जाना बेहद दुखद है। सर्वोच्य न्यायालय के निर्णय का समाज सम्मान करता है, लेकिन एक बार फिर से मांग करता है कि केंद्र सरकार जाट आरक्षण अध्यादेश दोबारा लेकर आये और संसद में पास कराये ताकि जाट समाज को आरक्षण का लाभ मिल सके।
श्री धामा ने पंचायत के दौरान कहा कि आगामी 2 अगस्त को लोनी विधानसभा के बेहटा हाजीपुर में एक महापंचायत आयोजित की जायेगी, जिसमें जाट आरक्षण को लेकर नई रणनीति तैयार की जायेगी। महापंचायत में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी प्रमुखता से हिस्सा लेंगे और आरक्षण की अलख को तेज किया जायेगा। श्री धामा ने कहा है कि समाज को आरक्षण दिया जाना बेहद आवश्यक है। आरक्षण नहीं मिला तो आने वाले दिनों में संघर्ष को ओर तेज किया जायेगा। पंचायत में उत्तर कुमार सिंह, ओमिंद्र धामा, बबलू खलीफा, चौधरी राजबीर धामा, राजेंद्र धामा, रामबीर मलिक, विकास पंवार, तेजवीर पंवार, वरूण धामा समेत जाट समाज के अनेक लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login