गाजियाबाद। 29 अप्रैल से मुआवजे की मांग को लेकर धरना दे रहे किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिला और किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने किसानों के उत्पीड़न की कहानी से श्री सिंह को रूबरू कराया।(ghaziabad latest news) इस मौके पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों को जल्द न्याय दिलवाया जायेगा। किसानों के मुआवजे को जल्द से जल्द वितरित करा दिया जायेगा। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बाद किसानों ने आभार भी प्रकट किया।
किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा आने वाले भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन किये जाने का आग्रह भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह से किया। किसानों के प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा नेता ब्रजपाल तेवतिया, पवन चौधरी, भोपाल सिंह, चौधरी हरेंद्र सिंह, जगदीश कुमार, सतीश त्यागी, रविदत्त शर्मा, विजयपाल सिंह, ओमपाल सिंह, जगवीर सिंह, विजयपाल, पूर्णसिंह, मूलचंद, बिजेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, धर्मबीर सिंह, पार्षद हरिश चौधरी, मदन सिंह समेत अनेक किसान प्रमुख रूप से शामिल थे।
You must be logged in to post a comment Login