गाजियाबाद। केंद्र सरकार की गलत नीतियों को जनता के बीच रखने के लिए कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता बीते बुधवार सड़कों पर उतरे। पार्टी हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश भर में चले आंदोलन की गाजियाबाद में कमान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री और सचिव नसीब सिंह ने संभाली। किसान बचाओ, भ्रष्टाचार मिटाओ, वादा निभाओं का नारा देकर कांग्रेसियों ने झांकी निकाली। ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का पुतला भी फूंका।
घंटाघर रामलीला मैदान से शुरू हुई झांकी घंटाघर, चौपला, डासना गेट, जटवाड़ा, मालीवाड़ा चौक, पुराना बस अड्डा, नवयुग मार्केट होते हुए अंबेडकर पार्क पर खत्म हुई। इस दौरान सूट-बूट वाली सरकार है, बस पूंजीपतियों से प्यार है, किसान पर पीड़ा भारी है, सरकार के हाथ कुल्हाड़ी है के नारे लगाए, और कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने कहा कि मोदी सरकार में किसानों की दुर्दशा हो रही है। उनकी जमीन हथियाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। मोदी सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने न्यूनतम समर्थन मूल्य के वादे को भी पूरा नहीं कर पाई। अच्छे दिनों का वायदा किया था, लेकिन आज किसान बुरे दिन देख रहे हैं। केंद्र सरकार की नीतियां जनता के सामने आ रही हैं और जनता आज खून के आंसू रो रही है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव नसीब सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल में किसानों की सहमति की शर्त को हटाकर केंद्र सरकार ने उनकी जमीनों को पूंजीपतियों के हाथों में देने की तैयारी कर ली है। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रकाश गोयल, जिलाध्यक्ष हरेंद्र कसाना, महानगर अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व मेयर प्रत्याशी विजय चौधरी, डाक्टर संजीव शर्मा, राजाराम भारती, हाजी लियाकत अली, समेत अनेक कांग्रेसी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment Login