गाजियाबाद। जिले की मोदीनगर विधानसभा सीट भी इस बार वर्ष-2017 के चुनाव में खासी चर्चित रहेगी। (ghaziabad latest news) विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए प्रत्येक राजनैतिक दल में टिकटोत्सुक नेताओं की भरमार है। टिकट के लिए लगी लंबी लाइन को देखकर सभी राजनैतिक दल इस ओर फूंक फूंककर कदम उठा रहे हैं और ऐसा माहौल पैदा करने की कौशिशें कर रहे हैं जिससे पार्टी के भीतर आपसी कलह ना बरपे और चुनाव में उतारे गये प्रत्याशी को नुकसान ना उठाना पड़े। फिलहाल कांग्रेस, भाजपा, सपा और बसपा समेत राष्ट्रीय लोकदल में टिकट को लेकर नेताओं के बीच आपसी खीचतान मची हुई है। टिकट पाने के लिए सभी राजनैतिक दलों के नेताओं ने अपने अपने बड़े नेताओं के सामने हाजिरी भी लगानी शुरू कर दी है।
मोदीनगर विधानसभा सीट पर किस दल का कौन दावेदार इन दिनों संघर्षरत है, आईये जानते हैं उसके बारे में सिलसिलेबार। सबसे पहले बात करते हैं कांग्रेस पार्टी की। कांग्रेस की ओर से फिलहाल जो नाम टिकट की दौड़ में चल रहे हैं उनमें तीन नाम प्रमुखता से हैं। पीसीसी मैम्बर एवं प्रदेश कमेटी उपाध्यक्ष प्रदीप कंसल का नाम मोदीनगर विधानसभा सीट से सबसे प्रमुखता से चल रहा है। श्री कसंल मोदीनगर में खासे चर्चित हैं और लंबे समय से कांग्रेस की सेवा कर रहे हैं। उन्हें संगठन का जितना बारिकी से ज्ञान है उतनी ही उनकी जनता में भी अच्छी खासी पकड़ है, जिसका लाभ उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है, फिलहाल टिकट की दौड़ में प्रदीप कंसल कांग्रेस में शीर्ष पर बने हुए हैं।
पीसीसी सदस्य रामेश्वरदयाल शर्मा भी मोदीनगर विधानसभा सीट से दावेदारों की लिस्ट में हैं, और निरंतर कांग्रेस पार्टी में अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं। पार्टी के कार्यक्रमों में भी रामेश्वरदयाल शर्मा अपनी सक्रियता बनाये हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी पदाधिकारियों में भी रामेश्वरदयाल शर्मा की अच्छी पकड़ है इसका उन्हें आने वाले दिनों में लाभ मिल सकता है।
मोदीनगर शहर कमेटी का कई बार नेतृत्व कर चुके सुभाष त्यागी भी टिकट की दौड़ में हैं और निरंतर पार्टी आलाकमान से टिकट मांग रहे हैं। सुभाष त्यागी निवाड़ी कस्बे से हैं और निरंतर उनकी सक्रियता बनी हुई है। जनता में उनकी अच्छी खासी पकड़ है, जिसका उन्हें आने वाले दिनों में टिकट के लिए लाभ मिलेगा।
सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की बात की जाए तो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से पुराने और नये सपाई टिकट की दौड़ में हैं। कईयों ने अपनी दावेदारी पार्टी आलाकमान के समक्ष पेश कर दी हैं, लेकिन कुछ अभी ऐसे भी हैं जो अपने सही समय का इंतजार कर रहे हैं। वर्ष-2012 में चुनाव लड़ चुके रामआसरे शर्मा भी टिकट की दौड़ में इस बार भी बने हुए हैं। रामआसरे शर्मा की धर्मपत्नी मोदीनगर पालिका की चेयरमैन हैं और श्री शर्मा का मोदीनगर की जनता से पुराना अटूट संबंध हैं और आने वाले दिनों में उन्हें टिकट के रूप में इसका फायदा जरूर पहुंचेगा।
पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं जीडीए बोर्ड मैम्बर रामकिशोर अग्रवाल का नाम भी इस बार मोदीनगर विधानसभा सीट से चल रहा है। उनके समर्थक निरंतर उन्हें चुनाव लड़ने के लिए उत्साहित कर रहे हैं और संभावना जताई जा रही है कि चुनाव के ऐन मौके पर रामकिशोर अग्रवाल पार्टी आलाकमान के समक्ष टिकट की दावेदारी पेश करेंगे।
रमेश प्रजापति और फेरेराम प्रजापति भी टिकट की दौड़ में हैं। रमेश प्रजापति पार्टी में पुराने एवं कद्दावर नेता हैं और निरंतर मोदीनगर में पार्टी के वजूद को बनाये हुए हैं, इसके अलावा फेरेराम प्रजापति भी टिकट मांग रहे हैं, आने वाले दिनों में दोनों सक्रियता को पार्टी दरकिनार नहीं कर सकती, दोनों के नाम पर भी जरूर चर्चा होगी।
केपी चौधरी की ओर से भी टिकट की दावेदारी की गई है और वह दावेदारी करने के बाद से क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बनाये हुए हैं और आने वाले दिनों में इसका उन्हें लाभ मिल सकता है। सपा के युवा नेता प्रदीप शर्मा भी टिकट की दौड़ में हैं और निरंतर मोदीनगर सीट से सपा का झंडा बुलंद किये हुए हैं आने वाले दिनों में पार्टी उनके नाम पर भी गंभीरता से विचार कर सकती है।
भारतीय जनता पार्टी की बात की जाएं तो मोदीनगर सीट से यूं तो कई दावेदार हैं, लेकिन वर्तमान में कुछ नाम ऐसे हैं जो चर्चाओं में हैं और टिकट की मजबूत दावेदारी कर रहे हैं। सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक नरेंद्र शिशोदिया का नाम भी मोदीनगर सीट से चल रहा है, हालांकि वह धौलाना विधानसभा सीट से भी निरंतर चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं, लेकिन उनके नाम को प्राथमिकता मोदीनगर सीट से ही दी जा रही है, और संभावना जताई जा रही है भाजपा का अगला चेहरा नरेंद्र शिशोदिया मोदीनगर सीट से होंगे। पूर्व विधायक नरेंद्र शिशोदिया का मोदीनगर विधानसभा सीट पर दबदबा रहा है, जिसका लाभ उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में मिल सकता है।
वर्ष-2012 में भाजपा की ओर से चुनाव लड़े सतेन्द्र त्यागी का नाम भी इस बार टिकट के दावेदारों में बताया जा रहा है। चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र त्यागी शांत बैठ गये थे और उन्होंने अपनी सक्रियता को ना के बराबर कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से उन्होंने अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है और आने वाले दिनों में उनकी सक्रियता को देखते हुए पार्टी के उनके नाम पर पुन एकबार विचार कर सकती है।
रालोद की बात की जाएं तो वर्तमान में यहां से सुदेश शर्मा विधायक हैं और सुदेश शर्मा मोदीनगर सीट पर सबसे दमदार प्रत्याशी माने जाते हैं।
उनकी जनता में अच्छी खासी पकड़ के चलते ही जनता ने उन्हें विधायक चुना, लेकिन कई बार विवादों में विधायक सुदेश शर्मा का नाम शामिल हुआ, जिससे जनता में उनके नाम का अच्छा संदेश नहीं गया। हालांकि किसानों, गरीबों के हितों की लड़ाई में विधायक सुदेश शर्मा आगे दिखाई दिये, जिसका लाभ उन्हें एक बार फिर से मिल सकता है और पार्टी उनके ही नाम पर गंभीरता से विचार कर रही है। पार्टी संगठन में भी उनके नाम पर एकमत राय बताई जा रही है। इसके अलावा पार्टी के कई नेता ऐसे हैं जो आगामी दिनों में मोदीनगर सीट से अपनी दावेदारी को मजबूत तरीके से पेश करेेंगे।
You must be logged in to post a comment Login