गाजियाबाद। कविनगर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोरों के एक हाईटेक गैंग का पदार्फाश किया है, जो एनसीआर में चोरी कर माल नेपाल में बेचता था।(ghaziabad latest news) नेपाल का खरीदार इनके बैंक अकाउंट में पैसे डालता था। गैंग लीडर नोएडा के कॉल सेंटर की कैब का चालक निकला, जो 20 साल से इस धंधे में है।
चोरों से पटेलनगर और अंबेडकर रोड पर शोरूम में हुईं चोरियों का भी खुलासा हुआ है। पटेलनगर में शोरूम में चोरों की तस्वीर सीसी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके जरिए पुलिस ने इन्हें ट्रेस किया। इनसे 3 एलईडी, 1 लैपटॉप, ज्वैलरी, तीन बाइक, एक कार और साढे़ 3 हजार रुपये बरामद किए गए। यूपी, हरियाणा, मध्यप्रेदश, बिहार में चोरियां कर चुका यह गैंग मोबाइल-लैपटॉप शोरूम और बंद मकानों को निशाना बनाता था।
पुलिस अधीक्षक नगर अजयपाल ने बताया कि पकडे़ गए चोर औरेया का आदेश, पूर्वी चंपारन (बिहार) के पिंटू, उमेश, सुबोध, धीरेंद्र, समस्तीपुर (बिहार) का राजेश और कन्नौज का जितेंद्र उर्फ बाबा हैं। आदेश नोएडा के एक कॉल सेंटर की कैब चलाता है। चोरी में कई बार कैब का भी इस्तेमाल कर चुका है। 1995 में उसने चोरी की शुरूआत की। तब नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस ने उसे जेल भेजा था। इस गैंग ने 16 जुर्लाई को पटेल नगर में एक मोबाइल शोरूम में चोरी की थी। इस दौरान सीसी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हो गई थी। चोरों को लोहा मंडी से दबोचा गया। इनसे 7 वारदातों का खुलासा हुआ है। 4 चोरियां कविनगर, दो सिहानी गेट, एक गौतमबुद्धनगर में की गई है।
ऐसे बनाया गिरोह
आदेश अपने दोस्त सोनू के साथ चोरियां करता था, दोनों ने 15 अप्रैल को नेहरूनगर निवासी सुधीर बंसल के घर चोरी की थी। आदेश की मुलाकात कन्नौज के जितेंद्र उर्फ बाबा
से हुई।
जितेंद्र बेलदार है,उसकी दोस्ती पिलर डिजाइन करने वाले पिंटू से थी। पिंटू गाजीपुर दिल्ली में दोस्तों उमेश, सुबोध, धीरेंद्र ओर राजेश के साथ रहता था और चोरी करता था। उमेश चाय बेचता है, राजेश टूर एंड ट्रैवल्स संचालक है, सुबोध मजदूर है और धीरेंद्र होटल संचालक है। इससे पहले पिंटू का गिरोह सिर्फ घरों में चोरियां करता था।
You must be logged in to post a comment Login