गाजियाबाद। राजनगर आरडीसी में राधेलाल एंड सन्स ज्वैलर्स के नवनिर्मित शोरूम का उदघाटन सहायक सूचना निदेशक नवलकांत तिवारी ने फीता काटकर किया। (ghaziabad latest news) आभूषणों के क्षेत्र में लंबे समय से जुड़े राधेलाल एंड सन्स ज्वैलर्स के नये शोरूम में हॉलमार्क ज्वैलरी की तमाम वेराईटियां उपलब्ध हैं। इस मौके पर सूचना निदेशक नवलकांत तिवारी ने शोरूम संचालकों को बधाई दी। शोरूम उदघाटन के मौके पर शहर विधायक सुरेश बंसल, शोरूम संचालक रविंद्र कुमार, मधुबाला, सौरभ, गुंजन, मोहित, हिना, शौभित, मानवी, परमार्थ समिति चेयरमैन वीके अग्रवाल, बीके शर्मा हनुमान, देवेंद्र हितकारी, रालोद महानगर अध्यक्ष रामानंद गोयल समेत शहर के अनेक गणमान्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login