गाजियाबाद। हापुड रोड गोविंदपुरम की सड़क को जिस बेतरतीब तरीके से बनाया गया है उसके परिणाम निरंतर सामने आ रहे हैं। (ghaziabad hindi news) आये दिन वाहन सड़क पर पलट रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। आज भी एक ट्रक खराब रोड मैनेजमेंट के कारण पलट गया और ट्रक में रखा सामान सड़क के किनारे बिखर गया। हालांकि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। खबर लिखे जाने तक पलटे गये ट्रक को सीधा नहीं किया जा सका है और ट्रक का सामान जस का तस पड़ा हुआ है।
गोविंदपुरम से लेकर डासना फ्लाई ओवर तक सड़क निर्माण किया गया है, सड़क को ढाई से तीन फीट ऊंचाई पर बनाया गया है, साथ ही उठा कर बनाई गई सड़क के किनारे खुले छोड़ दिए गए हैं, जिस कारण सड़क से यदि किसी वाहन का एक पहिया उतारा तो वाहन के पलटने की संभावना बन जाती है। आये दिन वाहनों के पलटने का सिलसिला बदस्तूर जारी है और लोग चोटिल हो रहे हैं। कई बार स्थानीय लोगों ने उक्त की शिकायत की है, इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मिसलगढ़ी के निकट ही कोल्ड ड्रिंक से भरा ट्रक किनारे पर पलट गया है।
You must be logged in to post a comment Login