गाजियाबाद। महापौर तेलूराम काम्बोज के निधन के बाद महानगर गाजियाबाद में श्रद्धांजलि देने का सिलसिला निरंतर जारी है। (ghaziabad hindi news) स्व. तेलूराम काम्बोज के निधन पर नगर निगम सभागार में एक शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में नगर आयुक्त अब्दुल समद समेत निगम के सभी पार्षदों ने स्व. तेलूराम काम्बोज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा गाजियाबाद पत्रकार एसोसिएशन की ओर से भी एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लेकर स्व. तेलूराम काम्बोज को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एवं हिंट समूह के प्रधान संपादक कमल शेखरी ने कहा कि स्व. तेलूराम काम्बोज ने पत्रकारिता को नये आयाम दिए जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता। पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय जैन ने इस मौके पर कहा कि तेलूराम काम्बोज ने पत्रकार रहते हुए समाज की सच्चे मायनों में सेवा की है। इस अवसर पर पत्रकार रेखा जैन, कुलदीप त्यागी, संजय सिसौदिया, सुदामा पाल, महमूद अली, अजय रावत, आशुतोष गुप्ता, उमेश कुमार, शिव पवार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
You must be logged in to post a comment Login