गाजियाबाद। बच्चों की छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आगामी 12 सिंतबर से 19 सिंतबर को कविनगर रामलीला मैदान में टैलेंट कॉर्निवाल आयोजित किया जायेगा। (ghaziabad news) टैलेंट कॉर्निवाल में नृत्य, गायन, चित्र कला, वाद विवाद प्रतिभा, नाट्य मंचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम में बालीबुड के कई हस्तियां भी हिस्सा लेंगी। आज एक प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के संयोजक ओमपाल ने बताया कि खाने पीने के स्टॉल भी लगाये जायेंगे। संस्था के वरिष्ठ सलाहकार संयोजक राजेश गर्ग ने बताया कि कॉर्निवाल में श्रोताओं व दर्शकों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी, वहीं सामाजिक संस्थाएं, कॉलेजों, स्कूलों समाजसेवियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
You must be logged in to post a comment Login