गाजियाबाद। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने प्रदेश की समस्त विधानसभा सीटों पर की गई दावेदारी की समीक्षा के लिए छह सदस्यीय कमेटी तैयार की गई है। (ghaziabad hindi news) छह सदस्यीय कमेटी में सपा के वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है और 7 अगस्त से शुरू होने वाले सपा दावेदारों की इन्टरव्यूह उक्त कमेटी पदाधिकारी लेंगे और दावेदारों के इन्टरव्यूह लेने के बाद दावेदारों की लिस्ट शार्टआउट कर शीर्ष आलाकमान को सौंपी जायेगी।
विधानसभा सीटों पर दावेदारों के इन्टरव्यूह लेने के लिए जो कमेटी बनाई गई है उसमें राज्यमंत्री कमाल अख्तर, कैबिनेट मंत्री कैलाश यादव, कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, प्रदेश महासचिव व राज्यमंत्री अरविंद सिंह गोप, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश उत्तम व विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गई है। कमेटी के पदाधिकारी प्रत्येक विधानसभा सीट से आने वाले दावेदारों की गहनता से समीक्षा करेंगे और अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके पार्टी शीर्ष नेतृत्व को सौपेंगे। 7 अगस्त से शुरू होने वाले साक्षात्कार कार्यक्रम में प्रदेश की समस्त सीटों पर तीन तीन नामों की छटनी की जाएगी।
You must be logged in to post a comment Login