कहा अभी कईं हैं मेरे निशाने पर
गाजियाबाद। लोनी पुलिस ने 5 हजार के इनामी संजीव खड़खड़ी और उसके साथी पवन उर्फ पोपट को गिरफ्तार किया। (ghaziabad news in hindi) इनसे प्रतिबंधित बोर की 9 एमएम की पिस्टल, चार तमंचे, एक रिवॉल्वर, 85 हजार रुपये और वॉकी टॉकी बरामद किया है। संजीव 50 हजार के इनामी रहे हरेंद्र खड़खड़ी का भाई है। उसने पुलिस अफसरों के सामने प्रेस कांन्फ्रेंस में अपना दबदबा बनाने के लिए गवाहों को धमकी दी और एक हड्डी कारोबारी समेत कई सपा नेताओं को अपने गैंग के निशाने पर बताया।
एसएसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की हरेंद्र के जेल जाने के बाद संजीव ही गैंग आॅपरेट कर रहा था। सूचना मिलने पर संजीव खड़खड़ी को उसके साथी पवन उर्फ पोपट के साथ सीलमपुर मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार किया गया। संजीव लोनी के खड़खड़ी गांव का और पवन आजाद एंक्लेव थाना ट्रानिका सिटी कार रहने वाला है। दोनों बदमाशों पर दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में लूट, हत्या, रंगदारी और जानलेवा हमले के मामले दर्र्ज हैं। हरेंद्र वॉकी टॉकी का इस्तेमाल इसलिए करता था, ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर पाए। श्री सिंह ने बताया कि एक माह पहले लोनी लालबाग चौकी के पास बलरामनगर में बीड़ी कारोबारी से हुई तीन लाख की लूट संजीव ने साथियों संग की थी। उससे बरामद नगदी इसी वारदात में लूटी गई थी। पुलिस ने बताया कि संजीव की वारदातों की वजह से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने और पंचायत चुनाव प्रभावित करने का भी खतरा था।
कई सपा नेता थे निशाने पर
क्षेत्राधिकारी लोनी अनिल यादव ने बताया कि संजीव 12वीं पास है। हरेंद्र की तरह ही वह भी व्यापारियों पर हावी हो रहा है। कई व्यापारियों से उसने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी। धमकी मिलने से व्यापारी खौफ में आ गए। व्यापारियों ने एसएसपी से गुप्त शिकायत कर संजीव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हरेंद्र पूरे गैंग को जेल से आॅपरेट हो रहा था। पुलिस को अंदेशा है कि संजीव जेल में बंद हरेंद्र के इशारे पर गैंग चला रहा था। गैंग के निशाने पर एक मीट कारोबारी, व्यापारी समेत 10 लोग उसके टारगेट पर हैं, जिसमें कई सपा नेता भी शामिल हैं।
You must be logged in to post a comment Login