गाजियाबाद। क्राइम ब्रांच की टीम ने ब्रांडेड कंपनियों के फूड सप्लीमेंट के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। (ghaziabad latest news) पुलिस ने दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में नकली फूड सप्लीमेंट बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवक नकली फूड सप्लीमेंट की सप्लाई देने के दिल्ली जा रहे थे, मुखबीर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक नगर अजयपाल ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर बुलंदशहर निवासी सुनील पुत्र नानकचंद व जनपद हापुड निवासी नवल उर्फ बिट्टू पुत्र जगन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को नंदग्राम के निकट से गिरफ्तार किया गया है। दोनों के कब्जे से 15 डिब्बे भरे हुए बिना रेपर व हार्डकोर मॉस फेस, लॉबराडा मसक्यूल मॉस, एक्सीलेन मॉस जैसी मल्टीनेशनल कंपनियों के फूड सप्लीमेंट बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अजयपाल ने बताया है कि दोनों के कब्जे से कच्चा माल भी बरामद किया गया है जिसमें 30 बोरा भरे हुए, 500 सो बोरा खाली, 380 खाली डिब्बे, पाउडर 4 बोरा, फ्लेवर एजेंट दस बोतल, 10 हजार रेपर विभिन्न कंपनियों के, 5 सौ कार्टून गत्ते, एक मशीन भी बरामद की गई है। गिरफ्तार दोनों युवक मार्किट मूल्य से कम दामों पर फूड सप्लीमेंट को अन्य प्रान्तों में बेचा करते थे। पुलिस पूरे नेटवर्क की गर्मजोशी से तलाश कर रही है।
You must be logged in to post a comment Login