गाजियाबाद। नगर निगम के तीन वर्ष पूरे होने पर महापौर तेलूराम कांबोज ने कराये गये विकास कार्यो का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। (ghaziabad latest news) मेयर तेलूराम काम्बोज ने इस मौके पर कहा कि जिस तरह से तीन वर्षो के दौरान विकास कार्य तेजगति से कराये गये उसी गति से आने वाले दिनों में भी विकास कार्यो को कराया जाता रहेगा। । मेयर ने दावा किया कि कार्यकाल के तीन साल में उन्होंने शहर के विकास पर 225 करोड़ का बजट खर्च कराया। मौजूदा साल में उन्होंने शहर की कालोनियों में सीवर-पेयजल लाइन डलवाने का आश्वासन भी दिया। तीन वर्ष के कार्यकाल पूरा किये जाने के अवसर पर आयोजित समारोह में छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
22 जुलाई वर्ष-2012 को ही महापौर तेलूराम कांबोज ने पद की शपथ ली थी। तीन साल पूरे होने पर महापौर ने होटल वेस्ट व्यू में समारोह आयोजित करने से पहले प्रेसवार्ता में अपनी उपलब्धियां गिनाईं। महापौर ने कहा कि इन तीन साल में उन्होंने निगम बोर्ड से 134 करोड़ रुपये और अवस्थापना व वित्त आयोग के 91.45 करोड़ के फंड से शहर में विकास कार्य कराए।
वर्ष 2012-13 में बोर्ड फंड की 21.75 करोड़ की रकम से 254 काम, 2013-14 में 67.88 करोड़ से 788 कार्य और बीते साल 44.83 करोड़ की लागत से 534 काम कराए गए। समारोह में पूर्व सांसद रमेश चंद शर्मा, पार्षद मुकेश त्यागी, सत्यपाल यादव, राजीव भाटी, जाकिर सैफी, हाजी अजीमुद्दीन, फारूख सैफी, रहीसुद्दीन, अश्विनी शर्मा, चीफ इंजीनियर आरके मित्तल, एलएन सागर आदि रहे।
तीन साल में सभी दलों के पार्षदों के सहयोग के बल पर ही निगम 225 करोड़ रुपये का काम करा सका है। अगले दो साल में रिकार्ड कार्य कराकर जनसुविधाओं को सुधारेगा। इसमें निगम अफसरों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
मेयर ने बताया कि तीन साल की अवधि में निगम में संसाधन भी बढ़ाए गए।
शहर की साफ-सफाई के लिए 2 आरसी गाड़ी, 2 रोड स्वीपिंग मशीन, 20 टेंपो, 2 मिनी पॉकलेन मशीन, 2500 हाथ ठेली, 80 फॉगिंग मशीन, 5 ट्रैक्टर, 5 सेक्शन पंप, 5 बड़ी
फॉगिंग मशीन, 100 डस्टबीन, एक सुपर शकर मशीन, 2 सीवर जेटिंग मशीन, नई मोटरें
खरीदी गई। 10860 ट्यूब लाइटें, 2137 सोडियम लाइट और 182 हाईमास्ट लाइटें लगाई गईं।
You must be logged in to post a comment Login