गाजियाबाद। पुलिस ने एल्युमीनियम कारोबारी विजय गोयल पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा कर दिया है, पुलिस ने गोली मारने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। (ghaziabad hindi news) पुलिस का कहना है कि एक सप्ताह पहले विजय गोयल की दुकान पर दो ग्राहक देशराज और योगेंद्र के बीच झगड़ा हो गया था। जिसमें हुई आपसी गाली गलौच में विजय गोयल को योजनाबद्ध तरीके से गोली मार दी गई। पुलिस ने योगेंद्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने वारदात का खुलासा किया है।
पुलिस का दावा है कि झगडे के दौरान कारोबारी विजय गोयल ने देशराज का पक्ष लिया था, जिसका विरोध करने पर योगेंद्र के दोस्त पिंटू से विजय ने गाली-गलौज की थी। इससे पिंटू बेइज्जत महसूस कर रहा था और बदला लेने के लिए दोस्त पहलवान के साथ मिलकर विजय पर हमला किया था। योगेंद्र पिंटू की बाइक पर ही हमलावरों को बैठाकर कुरैशी मार्केट लाया था। हालांकि हमलावर पिंटू और पहलवान भागे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि शीशा कारोबारी योगेंद्र पिलखुवा के कासमबाद हाल निवासी सुदामापुरी विजयनगर है। फरार प्रदीप उर्फ पिंटू राहुल विहार विजयनगर में रहता है। वह बुलंदशहर के गेसुपुर गांव का रहने वाला है। पिंटू के दोस्त पहलवान का नाम और पता ढूंढा जा रहा है। वह क्रिमिनल है, हाल ही में जेल से छूटा है। एसपी सिटी श्री शर्मा ने बताया कि लोकेशन ट्रैस न हो इसके लिए योगेंद्र ने वारदात के वक्त मोबाइल आॅफ कर लिया । आसपास के लोगों ने 17 अगस्त को हुए इस झगडे़ के बारे में बताया था।
विजयनगर से गिरफ्तार योगेंद्र ने बताया कि उसने गोली नहीं मारी। देशराज ने उससे 2013 में दो लाख रुपये उधार लिए थे। 70 हजार दे दिए थे, जबकि 1.30 हजार रुपये बकाया था। बार-बार मांगने पर भी भी पैसों को वापस नहीं कर रहा था । 17 अगस्त की शाम को विजय की दुकान पर देशराज मिला तो उससे रकम मांगी, लेकिन वह देने को तैयार नहीं था। बाइक लेकर भागने की फिराक में था, तभी बाइक की चाभी निकाली तो देशराज ने थप्पड़ मार दिया। इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद कारोबारी विजय गोयल को गोली मार दी गई। पुलिस ने उक्त वारदात का खुलासा कर दिया है और शेष आरोपियों की धरपकड़ के प्रयासों को तेज कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment Login