गाजियाबाद। केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री एवं स्थानीय सांसद वीके सिंह का क्रेज गाजियाबाद में निरंतर घटता जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि स्वयं भाजपाई उन्हें सामाजिक कार्यक्रमों समेत अपने कार्यक्रमों तक का न्यौता नहीं दे रहे हैं। (ghaziabad latest news) पिछले एक माह के भीतर गाजियाबाद में कई कार्यक्रम हुए जिनमें सांसद वीके सिंह की जगह पूर्व सांसद एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह, व नीरज सिंह ने शिरकत की और कार्यक्रमों का विधिवत रूप से उदघाटन किया। वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र पंकज सिंह को बतौर मुख्य अतिथि आमत्रिंत किया। परिचय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि पंकज सिंह ने शिरकत की और सम्मेलन का विधिवत रूप से उदघाटन भी किया। परिचय सम्मेलन के अलावा पंकज सिंह जनपद में आयोजित ईद मिलन के कई कार्यक्रमों में भी पहुंचे जहां पर स्थानीय भाजपाईयों ने उनका जोरदार स्वागत किया। 26 जुलाई दिन रविवार को अपनापन फांउडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र एवं कान जांच शिविर का आयोजन सेक्टर-23 स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में किया गया। निशुल्क शिविर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह ने शिरकत की और विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन के मौके पर भाजपा के शीर्ष नेताओं में पूर्व सांसद रमेश चंद तोमर, ब्रजपाल तेवतिया, अशोक गोयल, बलदेवराज शर्मा, पृथ्वी सिंह, जगदीश साधना के अलावा कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे। निरंतर देखने में आ रहा है कि सांसद व केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह की गाजियाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सक्रियता बेहद कम हो गई है और गाजियाबाद से सांसद रहे एवं केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्रों की सक्रियता जनपद में निरंतर बढ़ रही है और स्थानीय भाजपाई भी उनके साथ गर्मजोशी से खड़े नजर आ रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login