शहरी क्षेत्र में कुल 51 तो देहात में बनाये जायेंगे 12 नये थाने
गाजियाबाद। जनपद को अपराध मुक्त करने की दिशा में गाजियाबाद पुलिस यूं तो भरसक प्रयास कर रही है और वारदातों का खुलासा भी समय पर कर रही है। (ghaziabad hindi news) जनपद पुलिस को ओर अधिक सशक्त करने के लिए जनपद की पुलिसिंग को ओर भी बेहतर करने की दिशा में इन दिनों शासन स्तर पर काम किया जा रहा है। जनपद गाजियाबाद में आने वाले दिनों में थानों की संख्या में ओर अधिक इजाफा किया जायेगा, थानों की संख्या बढ़ाये जाने के बाद गाजियाबाद की सूरत में देखते ही देखते अमूल चूल बदलाव हो जायेगा और अपराध व अपराधियों पर ओर अधिक शिकंजा कसा जा सकेगा। जनपद गाजियाबाद की वर्तमान आबादी को ध्यान में रखते हुए जिले में 63 थाने बनाए जाएंगे।
वर्तमान में आबादी का घनत्व ज्यादा है और प्रत्येक थाने का विस्तारीकरण किया जायेगा, जिसके तहत नवीन थानों को बनाया जा सकेगा। नये थानों को बनाये जाने संबंधी स्थानीय स्तर से शासन को कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि समूचे उत्तर प्रदेश में कुल 1497 नए थाने बनाये जाने हैं जिसमें जनपद गाजियाबाद के शहरी क्षेत्र में 51 और देहात क्षेत्र में कुल 12 नये थानों को बनाया जायेगा। 15 जुलाई को लखनऊ में हुई एक मीटिंग के दौरान नवीन थानों के ब्लूप्रिंट पर अंतिम मोहर भी लगा दी गई है। उत्तर प्रदेश समेत जनपद गाजियाबाद में 50 से 75 हजार की जनसंख्या के लिए एक थाना बनाया जाना सुनिश्चित किया गया है। जनपद गाजियाबाद की शहरी आबादी को ध्यान में रखते हुए यहां पर 51 थाने और देहात की आबादी को ध्यान में रखते हुए 12 थाने बनाए जायेंगे।
नवीन थानों का यह है ब्लूप्रिंट
कविनगर में – संजय नगर, गोविंदपुरम, लालकुआं और औद्योगिक क्षेत्र
सिहानीगेट में – नेहरूनगर, राजनगर एक्सटेंशन, नंदग्राम
कोतवाली में – कैलाभट्टा, माडलटाउन
विजयनगर में – बाईपास, प्रतापविहार
साहिबाबाद में – न्यू हिंडन विहार, शहीद नगर, पसौंडा, अर्थला,
इंदिरापुरम में- कनावनी, वैशाली, कौशांबी
लिंकरोड में- झंडापुर , ब्रिज विहार, साहिबाबाद गांव
ट्रॉनिका सिटी में – रामपार्क
लोनी में – बंथला, डीएलएफ
लोनी बार्डर में – इंद्रपुरी, सेवाधाम
मसूरी- डासना, नाहल
मुरादनगर में- वर्द्धमानपुरम, पाइपलाइन
मोदीनगर में – गोविंदपुरी, सीकरी
भोजपुर में- टुटियाला
You must be logged in to post a comment Login