नई दिल्ली| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के महिला छात्रावास में मेडिकल की छात्रा अपने कमरे में रविवार सुबह मृत पाई गई।(new delhi aiims hospital hindi news) अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एम्स के प्रवक्ता अमित गुप्ता ने यहां जारी बयान में कहा, “छात्रा खुशबू चौधरी का शव कैंपस के महिला छात्रावास में उनके कमरे में लटकता हुआ पाया गया। मृतक ने हाल ही में एमबीबीएस पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष में दाखिला लिया था।”
एम्स प्रशासन ने प्राथमिक जांच में रैगिग की संभावना से इंकार किया है।
इस घटना की खबर छात्रावास की अन्य छात्राओं ने छात्रावास प्रशासन को दी, जिन्होंने बाद में पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।
गुप्ता ने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने सुराग के लिए मृतक का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। हालांकि उसके कमरे से आत्महत्या का कोई पत्र नहीं मिला है।”
मृतक राजस्थान के बीकानेर की निवासी थी। उसने जुलाई में संस्थान में दाखिला लिया था।
You must be logged in to post a comment Login