नई दिल्ली| कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग को लेकर मंगलवार को भी लोकसभा में विरोध-प्रदर्शन जारी रखा।(lok sabha hindi news) सदन की बैठक शुरू होने के साथ ही कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य लोकसभा अध्यक्ष के आसन के पास जमा हो गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
कांग्रेस पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की कथित मदद करने के लिए सुषमा स्वराज के इस्तीफे की मांग कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय मोदी के खिलाफ जांच कर रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन में शांति बनाए रखने और सदन की कार्यवाही चलने देने के लिए सदस्यों से बार-बार अपील की। लेकिन प्रदर्शनकारी सदस्यों पर इसका असर नहीं हुआ।
महाजन ने कहा, “इससे (विरोध प्रदर्शन) लोगों में एक गलत संदेश जा रहा है।”
समाजवादी पार्टी का विरोध प्रदर्शन जातीय जनगणना के खिलाफ था। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने जब बोलना शुरू किया तो उनकी पार्टी के सदस्य अपनी सीटों पर लौट आए।
You must be logged in to post a comment Login