विस्तृत खबर पढ़े करंट क्राइम के पेज नम्बर पांच पर
नई दिल्ली। नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. उन्होंने दूसरे राउंड में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमा लिया. इसी के साथ वे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें देशभर से बधाइयां मिल रही हैं.
पीएम मोदी ने बधाई देते हुए ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का उदाहरण हैं. उनका समर्पण, सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक बनाता है. वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.’
सेना ने कहा -नीरज ने हमें फिर गर्व कराया
भारतीय सेना ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पुरुषों की भाला फेंक में 88.17 मीटर थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई दी. नीरज चोपड़ा सेना में सूबेदार के पद पर तैनात हैं.
भारतीय सेना ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर हमें गर्व कराया. भारतीय सेना बुडापेस्ट में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भाला फेंक में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले सूबेदार नीरज चोपड़ा को बधाई देती है.’
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की तारीफ
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी. अनुराग ठाकुर ने एक्स पर लिखा, “नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती. इसी के साथ नीरज चोपड़ा वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा.”
भू विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और उन्होंने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों का जैवलिन थ्रो खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं! बधाई हो.’
नीरज चोपड़ा के सुनील गावस्कार हुए मुरीद
नीरज की ऐतिहासिक गोल्ड जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक अहम भविष्यवाणी की है. गावस्कर ने कहा कि भारत अगले 10-15 वर्षों में एक खेल राष्ट्र बनने के लिए तैयार है। सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गावस्कर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं बेहद खुश हूं। यह बेहद खुशी का पल है। नीरज ने इससे पहले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था। पिछले साल उन्होंने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक हासिल किया था।” इस चैंपियनशिप में स्वर्ण हासिल करना उनके लिए महत्वपूर्ण था। उन्होंने लंबे थ्रो के साथ इसे पूरा किया और स्वर्ण पदक जीता। यह दूसरों के लिए बहुत बड़ा प्रोत्साहन है।