काम की खबर: चाय की चुस्की और लजीज व्यंजनों का पुलिस लाइन के कैफिटेरिया में उठा सकेंगे लुत्फ

रंगीन लाइट, आरामदायक फर्नीचर और इंटीरियर करेगा पुलिसकर्मियों का मूड फ्रैश
गौरव शशि नारायण (करंट क्राइम)
गाजियाबाद। पुलिस आधुनिकरण स्कीम के तहत जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के अंतर्गत पुलिस लाइन में एक आरामदायक सुंदर और दूर से देख कर ही सुकून देने वाला स्थान लोगों को अपनी ओर खींचने और पुलिसकर्मियों के जीवन शैली के तनाव को दूर करने का काम करेगा। पुलिस लाइन हरसांव में कैफिटेरिया बनाया जा रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी लजीज व्यंजनों के साथ चाय की चुस्की ले सकेंगे।
साथ ही यहां सुबह के नाश्ते से लेकर डिनर तक का उनको पौष्टिक पकवानों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। वहीं रंग बिरंगी लाइटों और एंटीक फर्नीचर से इसकी सजावट की जा रही है। जल्द ही इसकी शुरूआत होगी। जिसका फायदा पुलिसकर्मी और विभाग से जुड़े रिटायर्ड कर्मचारी भी उठा सकेंगे। यहां सामान्य दरों पर नाश्ता ,दोपहर का भोजन और डिनर भी उपलब्ध होगा। दरअसल पूर्व डीजीपी ओपी सिंह के विजन को ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेरठ, नोएडा और आईपीएस अधिकारी आकाश तोमर द्वारा सहारनपुर में बेलआउट कैसे बनाया गया था। जहां पुलिसकर्मियों और पुलिस के सजावटी सामान से उसकी डेकोरेशन की गई थी। उसी
तर्ज पर अब पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में भी जल्द ही ऐसा कैफिटेरिया शुरू करने का प्लान अंतिम दौर में चल रहा है।
सर्दी, गर्मी, धूप और बरसात का मिलेगा माहौल
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के पुलिस लाइन स्थित परिसर में बनाए जा रहे इस कैफिटेरिया में बाकायदा आधुनिक किचन बनाई गई है। साथ ही अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के आराम से बैठने और खड़े होकर चाय पीने और कॉफी के साथ ही भोजन करने के लिए प्लेटफार्म बनाया गया है। यहां बम्बू से सजावटी लुक दिया गया है। तो रंग बिरंगी लाइटें और पुराने सामान को सजावटी अंदाज में लगाकर इसे आकर्षक और सुंदर बनाया जा रहा है। इस को अंतिम रूप देने का काम लगातार जारी है, जो जल्द ही बनकर तैयार होगा और यहां पुलिसकर्मियों के साथ ही पूर्व पुलिसकर्मी और अन्य लोगों को भी किफायती कीमत चुका कर इसका लाभ मिल सकेगा।
अधिकारियों और पुलिय लाइन प्रभारी ऊदल सिंह के दिशा- निर्देश में यहां का काम चल रहा है। यहां सर्दियों के मौसम में बैठने के लिए खुले स्थान का भी स्पेस छोड़ा गया है। तो बारिश में इनहाउस व्यवस्था रहेगी। सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सिटिंग सेट भी लगाया जा रहा है। तो वही गर्मी के मौसम तारों की छांव में भी यहां डिनर का जायका सभी को लुभाएगा। बाहर की चकाचौंध और रंग बिरंगी लाइट से दूर बैठना है तो अंदर आरामदायक सोफे और कुर्सियां भी पुलिसकर्मियों को मुहैया होंगी।
What's Your Reaction?






