सीईओ रितु माहेश्वरी ने बैठक कर कई बिंदुओं पर जारी किए निर्देश
नोएडा/गाजियाबाद (करंट क्राइम)। नौएडा की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने मंगलवार को प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की बैठक की गई। बैठक में उनके द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यों, निविदा प्रक्रिया, प्रगतिरत कार्यों, सफाई व्यवस्था एवं जनस्वास्थ्य सम्बन्धी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभिन्न सैक्टर एवं ग्रामों की सफाई के कार्य हेतु जनस्वास्थ्य- । एवं ।। के अन्तर्गत कुल 12 में से 4 कार्यों की निविदा स्वीकृति हो चुकी है। 4 कार्यों की निविदा स्वीकृति प्रक्रिया में तथा 4 कार्यों की नौवीं बार निविदा प्रकाशित की गई है। इस सम्बन्ध में वर्तमान में प्रकाशित की गई उक्त 4 निविदाओं की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
नालों की होगी सफाई, ड्रोन के माध्यम से रखी जायेगी निगरानी
मुख्य नालों की सफाई कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि विभाग में कुल 8 कार्य प्रगतिरत हैं, जिसकी प्रगति बढ़ाते हुए 25 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में मुख्य नालों की सफाई हेतु दोनों खण्डों में 1-1 कार्य की लम्बित निविदाओं के अनुमोदन हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। नाले की सफाई के कार्यों की ड्रोन से वीडियोग्राफी एवं जीपीएस लोकेशन सहित फोटग्राफ्स के साथ प्रत्येक 15 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य सिंचाई नाले की 10 किमी0 तक सिल्ट की सफाई का कार्य उ०प्र० सिंचाई विभाग द्वारा नौएडा प्राधिकरण के वित्त पोषण से किया जा रहा है। उक्त कार्य की प्रगति 25 प्रतिशत है, जिसको बढ़ाते 31 जुलाई तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मैकेनिकल स्वीपिंग हेतु कार्यरत एजेन्सियों के स्टाफ की उपस्थिति में कमी तथा संचालित मशीनों को चलाने की लम्बाई में कमी पाई गई। इस हेतु सम्बन्धित एजेन्सियों को नोटिस जारी करने तथा हैवी पेनल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया गया तथा अनुबन्ध की शर्तों का अनुपालन न किये जाने पर कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
डोर टू डोर को ओर अधिक बनाया जायेगा सशक्त
डोर-टू-डोर कार्य हेतु तैनात संस्था मैसर्स ए. जी. एन्वायरों द्वारा नौएडा के ग्रामों से कूड़ा एकत्र करने हेतु आवश्यक 50 गाड़ियों के सापेक्ष मात्र 10 गाड़ियों ही तैनात की गई हैं। जिसके कारण कुछ ग्रामों के आस-पास में गंदगी दिखाई
देती है। इसके अतिरिक्त उक्त एजेन्सी द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, जिससे परिलक्षित होता है कि संस्था द्वारा पूर्ण क्षेत्र को कवर नहीं किया जा रहा है, जिस पर मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा सम्बन्धित संस्था को वाहनों की संख्या बढ़ाने हेतु तथा पर्याप्त स्टाफ की तैनाती हेतु नोटिस जारी करने एवं हैवी पेनल्टी लगाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही अनुबन्ध के अनुरूप कार्य न करने के दृष्टिगत भुगतान में से कटौती करने तथा अनुपालन न किये जाने की दशा में कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ।
Discussion about this post