थाना और चौकी प्रभारियों को सौंपी की जिम्मेदारी
गाजियाबाद, करंट क्राइम : पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में बीते दिनों ऑपरेशन त्रिनेत्र को सफल बनाया गया, तो आॅपरेशन सवेरा भी गाजियाबाद कमिश्नरेट पुलिस ने बेहतर ढंग से चला कर प्रदेश में अव्वल स्थान हासिल किया। अब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट नशा रोकथाम को लेकर एक टास्क शुरू कर चुकी है। जिसके तहत प्रत्येक थानाक्षेत्र और चौकीक्षेत्र में निजी वाहनों और सार्वजनिक स्थानों पर नशा बंदी और नशे से दूरी का अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सार्वजनिक स्थान, वाहनों और प्रमुख चौराहों पर बोर्ड और स्टीकर लगाए जा रहे हैं। साथ ही स्कूल-कॉलेज और सोसाइटी में लोगों को पर्चे वितरित कर नशा रोकथाम के लिए जागरूक करने का अभियान वृहद स्तर पर शुरू किया गया है। पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में कमिश्नरेट के प्रत्येक थानाक्षेत्र और चौकीक्षेत्र में यह अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें बाकायदा चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है कि वह अपने क्षेत्र में इसे सफल बनाने के लिए अलग-अलग प्रयास करेंगे।
नशा रोकथाम के लिए काउंसलिंग का भी होगा प्रयास
कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार नशा रोकथाम अभियान को सफल बनाने और समाज में इसका सकारात्मक संदेश देने के लिए इसमें आने वाले दिनों में पुलिस काउंसलिंग कार्यक्रम भी चलाएगी। जिन लोगों की जानकारी पुलिस के पास पहुंचती है कि वह नशे के आदी हैं और उनमें सुधार नहीं हो रहा है उनके लिए पुलिस काउंसलिंग भी करेगी। साथ ही अगर पुलिस के सामने किसी घरेलू हिंसा की समस्या सामने आती है, जिसमें नशाखोरी की वजह से परेशानी आ रही है तो उसको भी पुलिस के अधिकारी सुलझाने का प्रयास करेंगे।
ट्रैफिक पुलिस को किया जाएगा एक्टिव नशे में वाहन ना चलाएं चालक
आने वाले दिनों में मौसम बदलेगा और फिर जब सर्दी चर्म पर होगी तो कोहरा सड़क हादसों की वजह ना बने और लोग नशे में होकर वाहन ना चलाएं, इससे बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से भी जल्द ही एक अभियान शुरू किया जाएगा। जिसमें लोगों को शराब पीकर वाहन न चलने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए मुख्य चौराहा पर स्लोगन और स्टीकर लगाने के साथ ही जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम भी आयोजित की है जाएंगे।
नशा रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पुलिस स्लोगन, स्टीकर व पोस्टर से सकारात्मक संदेश देकर लोगों को सुधारने का प्रयास करेगी।
दिनेश कुमार पी, एडिशनल सीपी
Discussion about this post