गाजियाबाद, करंट क्राइम :
पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम गाजियाबाद में 20 अगस्त से शुरू किए गए आॅपरेशन सवेरा को लेकर तमाम दावे प्रयास और तैयारियां की जा रही हैं। सोशल मीडिया से लेकर मीडिया के प्लेटफार्म और थाने से लेकर पुलिस चौकियां तक इसमें योजनाबद्ध तरीके से पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों का लक्ष्य है कि आॅपरेशन सवेरा न सिर्फ सभी कमिश्नरेट में अव्वल रहे, बल्कि प्रदेश में गाजियाबाद शीर्ष पर पहुंचे। इसके लिए लगातार प्रतिदिन आईपीएस अधिकारियों के स्तर से मॉनिटरिंग कराई जा रही है। वहीं थाना प्रभारी भी चौकी प्रभारी और बीट प्रभारियों को इसके लिए दिशा-ानिर्देश दे रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आॅपरेशन सवेरा में अब तक हजारों रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं, पर अब पुलिस के अधिकारियों ने समिति से लेकर मोहल्ले तक के लिए पुलिस की टीमों को रवाना करना शुरू कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि त्यौहारी सीजन की शुरूआत होते-होते पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद आॅपरेशन सवेरा की रैंकिंग में टॉप पर आ जाएगा। ऐसा नहीं होता है तो इसकी रैकिंग कई थानों के प्रभारियों की सैटिंग भी बिगाड़ सकती है। इसी लिए कई कोतवाल आजकल आॅपरेशन सवेरा को लेकर अलर्ट मोड़ पर आ गए हैं।
—-
कहीं भेजी जा रही हैं महिला पुलिसकर्मियों की टीम, तो कहीं चीता में पहुंच रहे हैं पुलिसकर्मी
सेफ सिटी प्रोजेक्ट के तहत बुजुर्ग नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के मकसद से आॅपरेशन सवेरा की शुरूआत की गई है। आॅपरेशन सवेरा में 60 साल से अधिक के बुजुर्ग के नाम रजिस्टर्ड किए जा रहे हैं। उनका नाम, पूरा पता, फोन नंबर लिया जा रहा है। दरअसल किसी भी आपात स्थिति में व्यक्ति सबसे पहले यूपी-112 को मिलता है। यूपी-112 के पास अगर बुजुर्ग व्यक्ति का पूरा विवरण होगा तो उसको किसी भी प्रकार की मदद पहुंचाने में आवश्यकता मिलेगी। इसके लिए पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने तीनों जोन के डीसीपी स्तर के अधिकारियों को विस्तृत-निर्देशित किया था, तो वहीं डीसीपी स्तर के अधिकारी लगातार एसीपी और एसएचओ को इस पूरे अभियान के लिए निर्देशित कर रहे हैं। आॅपरेशन सवेरा के तहत अब गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले में महिला पुलिसकर्मियों से लेकर चीता, पीआरवी और पुलिस प्ािंक मोबाइल सेवा जैसे अभियानों को जोड़कर आॅपरेशन सवेरा को सफल बनाने का भर्षक प्रयास किया जा रहा है।
सोशल मीडिया और सोशल मदद ले रही है पुलिस
आॅपरेशन सवेरा को सफल बनाने और अधिक से अधिक बुजुर्गों को इस अभियान से जोड़ने के लिए बाकायदा सोशल मीडिया और सोशल नेटवर्क के जरिए भी मदद ली जा रही है। आॅपरेशन सवेरा को सफल बनाने के लिए जहां रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन, अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन, एनजीओ, सिविल डिफेंस से लेकर अन्य संगठनों को जोड़कर बुजुर्ग नागरिकों का अधिक से अधिक सवेरा आॅपरेशन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस्तेमाल भी करना शुरू कर दिया गया है।
आॅपरेशन सवेरा को विस्तृत रूप से शुरू किया जा चुका है। बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इस संख्या को रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचाने का प्रयास चल रहा है ताकि पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद सबसे अव्वल रहे।
दिनेश कुमार पी,एडिशनल सीपी पुलिस कमिश्नरेट