दिल्ली: आज का दिन भारत के ग्लोबल बिज़नेस डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। आज यानी 26 जुलाई को शाम 6:30 बजे पीएम मोदी प्रगति मैदान स्थित आईटीपीओ के भव्य इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का उद्धघाटन करेंगे। ये कन्वेंशन सेंटर बिज़नेस डेस्टिनेशन के रूप में भारत को ग्लोबल पहचान दिलाने में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
लगभग 2700 करोड़ रूपये की लागत से बना है
इस कन्वेंशन सेंटर के कायाकल्प में लगभग 2700 करोड़ रूपये की लागत आयी है। करीब 123 एकड़ में फैला ये कन्वेंशन सेंटर आकर और खूबसूरती के मामले में सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा और बेहद खूबसूरत है।
PMO ने जानकारी साझा करते हुए बताया की, देश का ये नया कन्वेंशन सेंटर दुनिया के अग्रणी सम्मलेन और प्रदर्शनी परिसरों में से एक होगा। इस परिसर में 9-10 सितम्बर को G-20 नेताओं की बैठक प्रस्तावित है। पीएमओ नव बताया की इस परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना के रूप में 2700 करोड़ रूपये की लागत से देश को समर्पित किया गया है। इस आईटीपीओ परिसर को भारत के सबसे बड़े माइस यानी बैठकें, प्रोत्साहन, सममेलन और प्रदर्शनी गंतव्य के रूप में विकसित किया गया है।
आज सुबह पीएम मोदी परिसर पहुंचे और वहां हवन-पूजा में सम्मलित हुए। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने श्रमिकों को शॉल उड़ाकर सम्मानित भी किया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
इस आइकोनिक कन्वेंशन सेंटर के कुछ खासियतें है:
- कन्वेंशन सेंटर का भव्य डिज़ाइन भारतीय परम्पराओं से प्रेरित है।
- हॉल और प्लेनरी हॉल में एक साथ 7000 लोगो की क्षमता।
- ईमारत का आकर शंख के जैसा है।
- एम्फीथियटर में 3000 लोग बैठ सकेंगे।
- ऑस्ट्रेलिया के प्रसिद्व ओपेरा हाउस की क्षमता 5500 लोगो की है।
- जीरो तो इसरो ये अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धि को दर्शाता है।
इस कार्यक्रम की सुरक्षा का विशेष इंतजाम किया गया है, लगभग 15000 से अधिक पुलिसकर्मियो के साथ SWAT टीम और उच्च तकनीकी हथियारों और उपकरणों से लेस 200 से अधिक पुलिस वाहन खास तौर पर तैनात रहेंगे।
Discussion about this post