नोएडा में दो युवकों को सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान टॉय गन लहराना महंगा पड़ गया। बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक कार के सनरूफ से बाहर निकलकर गन लहराते हुए दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कार का 30 हजार रुपये का चालान काट दिया। इसके बावजूद गन को लेकर सवाल उठने लगे, जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
गौतमबुद्ध नगर पुलिस के बयान के अनुसार, फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने अंश और रितिक नामक दोनों अभियुक्तों को पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि वीडियो में दिखाई देने वाली पिस्टल एक टॉय गन थी, जिसे वे महज शौक में लहरा रहे थे।
वायरल 22 सेकंड के इस वीडियो में युवक न सिर्फ पिस्टल लहरा रहा था, बल्कि अपने फोन से वीडियो भी बना रहा था। पीछे से एक अन्य शख्स ने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। इस घटना के बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की।