कौशांबी में रहने वाले एक किराना कारोबारी और उनके बेटे ने कर्ज के दबाव में घर छोड़ दिया है। परिवार के अनुसार, दोनों ने आत्महत्या की बात कही थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है। खास बात यह है कि पिता-पुत्र ने अपने अगवा होने की सूचना एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट की थी, हालांकि परिवार ने अपहरण की बात से इनकार किया है।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र सिंह के अनुसार, कारोबारी को एक व्यक्ति को पैसे चुकाने थे और नोएडा में एक अन्य व्यक्ति से रकम लेनी थी। दोनों उसी के पास गए, लेकिन पैसे नहीं मिले। जब परिजनों ने उनसे संपर्क किया, तो बेटे ने बताया कि कर्जदाता का दबाव बढ़ता जा रहा है और वे रकम का इंतजाम करने के बाद ही वापस आएंगे। अगर इंतजाम नहीं हो पाया, तो आत्महत्या कर लेंगे।
पुलिस टीम ने दोनों की आखिरी लोकेशन नोएडा और हापुड़ के बीच में ट्रैक की है और उनकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हर संभव प्रयास कर रही है कि दोनों सुरक्षित घर लौट आएं।