दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने भी एनसीआर के जिलों में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण नोएडा, गाजियाबाद और हापुड़ में 19 नवंबर से 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे।
प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एनसीआर की राज्य सरकारों को स्कूल बंद करने का निर्देश दिया था। कोर्ट की सुनवाई के बाद योगी सरकार ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के स्कूल बंद करने का फैसला लिया। वहीं, हापुड़ में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 तक पहुंचने के कारण स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 की पाबंदियां लागू होने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है, जिसके चलते सरकारें आपातकालीन कदम उठा रही हैं।