गाज़ियाबाद : गाजियाबाद में मकान लेने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। प्राधिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 528 भवनों को जल्द तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है। जीडीए के अनुसार इस योजना में लगभग आधे मकान बनकर तैयार हो गए है और शेष बचे हुए मकानों का निर्माण जल्द ही कर लिया जाएगा। बाकी बचे मकानों को जनवरी 2024 तक पूरा करने की योजना है। उम्मीद है लोकसभा चुनाव से पहले इन मकानों को तैयार कर लोगो को सौंप दिया जाएगा।
एनसीआर में मकान होना सबका सपना होता है। ऐसे में गाजियाबाद में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए ये मकान काफी किफायती साबित होंगे। ये 528 मकान अगले साल जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) निवाड़ी में इनका निर्माण करा रहा है।
लगभग 528 भवनों में से 96 ब्लॉक के करीब 192 भवनों का निर्माण नवंबर तक पूरा हो जाएगा। EWS स्कीम के तहत ये मकान आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को आवंटित किये जाएंगे। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे इन EWS भवनों का जल्द निर्माण करने पर जोर दिया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव से पहले इनको लोगो को सौपने की योजना है। जिससे काफी लोग लाभान्वित होंगे।
Discussion about this post