दस करोड़ से ऊपर के कामों की सूचि तैयार और सड़कों पर उतरे अधिकारी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 अगस्त को मेरठ और हापुड़ में आ रहे हैं। मेरठ और हापुड़ का कार्यक्रम कन्फर्म हो चुका है लेकिन 27 अगस्त को मुख्यमंत्री गाजियाबाद आ सकते हैं। अभी अधिकारिक रूप से कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मौखिक रूप से उनका आना लगभग कन्फर्म माना जा रहा है। मुख्यमंत्री का विमान कहां लैंड करेगा इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है। सूत्र बताते हैं कि दस करोड़ से ऊपर के विकास कार्यों की सूचि तैयार हो चुकी है। ये सूचि शासन को भेजी जा चुकी है। इस सूची में 20 से ज्यादा ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो निर्माणाधीन है जिनका शिलान्यास हो चुका या जो उद्घाटन के करीब हैं। चूंकि ये माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री इनमें से किसी भी प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए मौके पर जा सकते हैं। लिहाजा प्रशासन के अधिकारी अपनी ओर से कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहते। ये एक वजह है कि बुधवार को इन सभी प्रोजेक्ट के निरीक्षण के लिए सड़कों पर अधिकारी उतरे। शासन को रिपोर्ट भेज दी गयी और बुधवार पूरा दिन अधिकारी लगातार प्रोजेक्ट की मौके पर स्थिति की रिपोर्ट बनाते रहे।
जिलाधिकारी तथा जीडीए वीसी राकेश कुमार सिंह, मुख्य नगरायुक्त महेन्द्र सिंह तंवर अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रोजेक्ट को लेकर अपडेट रहे। चूंकि कम है और आज 25 अगस्त के बाद महज एक दिन का समय है और 20 से ज्यादा प्रोजेक्ट हैं। मुख्यमंत्री कौन से प्रोजेक्ट पर जायेंगे ये बड़ा सवाल है और अधिकारी यहां पूरी तरह से अपडेट रहना चाहते हैं। किसी तरह की कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। कलेक्ट्रेट में भी सभी फाईलों को दुरूस्त किया जाता रहा। नक्शे बनाये जाते रहे और हर तरह से तैयारी में अधिकारी जुटे रहे।
पीएसी से लेकर सोलिड वेस्ट तक कहीं भी हो सकती है विजिट
जिन प्रोजेक्टों की लिस्ट बनायी गयी है उनकी डिजिट 20 है। मुख्यमंत्री कौन से प्रोजेक्ट पर जायेंगे यह कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन प्रशासन के अधिकारी अपनी तरफ से पूरी तरह अपडेट हैं। जिन प्रोजेक्ट की सूचि तैयार हुई है उनमें पीएसी बटालियन की बैरक का उद्घाटन भी शामिल है। पीएसी की 41 वीं और 47 वीं बटालियन की बैरक का प्रोजेक्ट है तो विजय नगर में जल निगम के प्रोजेक्ट शामिल हैं। पीएम आवास योजना के मकान हैं तो लोनी और खोड़ा में सोलिट वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट भी शामिल है। कई बिजली घर लिस्ट में हैं तो करहैड़ा में सौ बेड के प्राईमरी हेल्थ सेंटर पर भी मुख्यमंत्री जा सकते हैं। अधिकारी पूरी तरह से अपडेट हैं और वो मुख्यमंत्री के निरीक्षण में किसी तरह की कमी नहीं चाहते हैं।
पसौंडा प्राथमिक हैल्थ सेंटर पर आज पहुंचेगे जनरल वीके सिंह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 अगस्त को गाजियाबाद आ सकते हैं। बीस ऐसे प्रोजेक्ट की सूचि बनायी गयी है जो दस करोड़ से ऊपर की लागत के प्रोजेक्ट हैं। गाजियाबाद के लोकसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह आज गाजियाबाद आ रहे हैं। वो आज सुबह 10.30 बजे पसौंडा के प्राथमिक हैल्थ सेंटर पर पहुंचेगे। माना यही जा रहा है कि जनरल वीके सिंह जिस हैल्थ सेंटर पर जा रहे हैं मुख्यमंत्री शनिवार को यहां आ सकते हैं। क्योंकि जनरल वीके सिंह इस पीएचसी पर मात्र 30 मिनट के लिए आ रहे हैं और इसके बाद वो वापस दिल्ली लौटेंगे। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री के आगमन से पहले जनरल वीके सिंह अपनी लोकसभा में बने इस हैल्थ सेंटर को पूरी तरह से परखने और इसकी व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं।
Discussion about this post