मुख्य द्वार पर लगेंगे मैटर डिटेक्टर और सादे कपड़ों में रहेगी क्यूआरटी
गाजियाबाद (करंट क्राइम)। सितंबर के तीसरे सप्ताह से जिले में रामलीलाओं का शुभारंभ होने वाला है और रामलीलाओं के आयोजन को लेकर गाजियाबाद पुलिस अभी से सुरक्षा की प्लानिंग में जुट गई है। बीते लगभग दो सालों बाद इस बार रामलीला का मंचन होगा और जनता के लिए खुला आमंत्रण भी रहेगा। ऐसे में पुलिस को अधिक चौकसी बरतनी है। एसएसपी मुनिराज ने बताया कि रामलीला स्थलों पर ड्रोन और हाईटेक कैमरों से निगरानी रखने के साथ ही मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। साथ ही सादे कपड़ों में पुलिस की क्यूआईटी टीमें रखी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस लाइन में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा की जिम्मेदारी में लगाया जाएगा। कवि नगर और घंटाघर रामलीला मैदान में पीएसी की भी तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिदिन यहां दमकल और डॉग स्क्वायड की स्पेशल टीमें भी निरीक्षण किया करेंगी। इसके साथ ही महिला और पुरुष पुलिस के जवानों को सादे कपड़ों में रखा जाएगा ताकि लूटपाट, चोरी और झपटमारी जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने का भी प्लान बनाया गया है। प्रत्येक बड़ी रामलीला पर एक नोडल प्रभारी रहेगा जो सीओ स्तर को होगा।
मनचलों पर नजर रखेगी स्पेशल टीम
एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया है कि शहर की दो प्रमुख बड़ी रामलीला स्थल घंटाघर और कवि नगर में मनचलों पर नजर रखने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है। जिसमें थाने की फोर्स के साथ ही क्राइम ब्रांच और एसओजी के महिला व पुरुष पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे, जो मनचलों पर नजर रखेंगे। इस दौरान दोनों ही रामलीला मैदान स्थल पर पुलिस का कंट्रोल रूम बनाया जाएगा और वहीं पर सभी सीसीटीवी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
दमकल की टीमें भी रहेंगी अलर्ट मोड पर
रामलीला आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में खाने-पीने के स्टॉल और अन्य दुकानें सजती हैं। साथ ही भीड़ भी हजारों की संख्या में जुड़ती है। ऐसे में किसी प्रकार का अग्नि हादसा ना हो और आग लगने की सूरत में तत्काल आग बुझाने के इंतजाम मौजूद रहें, इसके लिए रामलीला मैदान और घंटाघर रामलीला स्थल पर दमकल का अस्थाई दफ्तर बनाया जाएगा। यहां दमकल के वाहनों के साथ-साथ छोटे आग बुझाने वाले सिलेंडर भी हर वक्त मौजूद रहेंगे। साथ ही खान पान की दुकान लगाने वालों को आग से बचाव के यंत्रों को लगाना अनिवार्य रहेगा।
पुलिस को रहना होगा पहले से ज्यादा एक्टिव
रामलीला मैदान स्थलों पर इस बार पुलिस को अधिक एक्टिव रहना होगा क्योंकि इस बार दो साल बाद रामलीला मेले का आयोजन हो रहा है। मेले के आयोजन में हजारों की भीड़ प्रतिदिन आती जाती है। इस दौरान यातायात पुलिस को भी अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। यातायात का पूरा प्लान बनाना पड़ेगा। इसके साथ ही जाम की स्थिति ना बने और लोग पार्किंग स्थल में ही अपने वाहनों को लगाएं इसका भी इंतजाम करना होगा। हालांकि पुलिस के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने आयोजकों से पर्याप्त संख्या में पार्किंग स्थल बनाने और ठेका देने वालों को सभी सुरक्षा इंतजाम करने का निर्देश पूर्व में ही जारी कर दिया है।
स्पेशल डॉग करेंगे औचक निरीक्षण
कवि नगर रामलीला मैदान और घंटाघर रामलीला मैदान में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए इस बार गाजियाबाद पुलिस स्पेशल डॉग की टीम के जरिए औचक निरीक्षण करवाएगी और संदिग्धों और संवेदनशील लोगों के लिए प्रतिदिन अभियान भी चलाया जाएगा। एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि इस बार रामलीला आयोजन में अधिक भीड़ रहने की संभावना है। इसीलिए पुलिस अधिक सतर्कता और एहतियात बरतेगी ताकि किसी प्रकार की घटना-दुर्घटना होने से रोकी जा सके।
वरिष्ठ अधिकारी भी करेंगे औचक निरीक्षण
एसएसपी मुनिराज ने बताया है कि प्रमुख रामलीला स्थलों व मेला लगने से पूर्व खुद निरीक्षण करेंगे। साथ ही यहां के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा करेंगे। इसमें आयोजकों और सिविल डिफेंस के लोगों से भी चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रशासन के अधिकारियों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।