दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में विकास कार्यो में बाधा बन रहे धार्मिक स्थलों पर कार्यवाई लगातार चल रही है। हाल ही के प्रकरण में दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अवैध मजार और प्राचीन हनुमान मंदिर पर बुलडोज़र एक्शन के बाद प्रसाशन अब दिल्ली की दो और मस्जिदों को नोटिस थमा चुका है। अगर ये मस्जिदें खुद नहीं हटाई गयी तो मजबूरन इन मस्जिदों पर भी बुलडोज़र गरजेगा।
रेलवे की संपत्ति पर कई जगह अवैध कब्ज़ा और अतिक्रमण हो रखा है, ऐसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने रेलवे ट्रैक के किनारे किये गए अवैध निर्माणों को हटाने के लिए नोटिस भेजे है। उत्तर रेलवे ने इस मामले में 15 दिन के भीतर रेलवे की जमीन से अवैध निर्माणों को हटाने और खाली करने को कहा है। नोटिस मंदिर, मस्जिद एवं किसी भी प्रकार के ढांचे जो रेलवे की संपत्ति पर बने है उनको दे दिए गए है। अगर इन निर्माणों को खुदसे नहीं हटाया जाता तो प्रसाशन इनको ढहा देगा।
नोटिस जिन जिन इमारतों को दिया गया है उनमे दो मस्जिदें भी शामिल है। रेलवे की तरफ से बंगाली मार्किट मस्जिद और तकिया बब्बर शाह मस्जिद को नोटिस भेज दिया गया है। लेकिन इन मस्जिदों पर फिर से राजनीती गरमा सकती है।
रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा की “रेलवे से अवैध कब्जो को हटाया जाना है, इसके लिए उत्तर रेलवे की तरफ से 15 दिन का नोटिस जारी कर हटाने का समय दिया गया है। अगर 15 दिन के भीतर इन अतिक्रमण को नहीं हटाया जाता है तो रेलवे इनको खुद हटा देगी।”