नोएडा: नोएडा में अगर आप जमीन लेने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए काफी मददगार होने वाली है। नोएडा में अगले महीने अथॉरिटी द्वारा आवासीय भूखंड योजना लांच की जा सकती है। 400 से अधिक भूखंडों का आवंटन ई-निलामी के आधार पर करने की तैयारी की जा रही है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि करीब 13 सेक्टरों में ये भूखंड योजना लाई जा रही हैं। इन सभी भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा। साथ ही सेक्टर-151 में दोबारा योजना लायी जाएगी, सेक्टर-151 नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे से सटा हुआ सेक्टर है।
लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत आवासीय योजना
सेक्टर-151 के अलावा सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93 बी में भी भूखंडों की योजना लाई जाएगी है। ये योजना लेफ्ट ओवर स्कीम के तहत चलाई जा रही है। प्राधिकरण के पास इन सेक्टरों में करीब 330 भूखंड है, जिनका आवंटन अलग-अलग वजहों से निरस्त हो चुका हैं। इस योजना में नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट के जरिए आवेदन किया जा सकता है। यहां पर एसबीआई पोर्टल के लिंक के जरिए योजना में पंजीकरण करा सकते हैं। 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि जमा करा के आवेदन किया जा सकेगा।
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल भी 6 से 10 प्रतिशत आवंटन रेट बढ़ाए गए हैं।