शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत दाखिले में लापरवाही बरतने पर बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले के 30 प्रमुख स्कूलों को नोटिस भेजा है। नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि 25 नवंबर तक बच्चों को दाखिला नहीं दिया गया, तो स्कूलों की मान्यता रद्द करने के लिए सीबीएसई को सिफारिश भेजी जाएगी।
गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस वर्ष चार चरणों की लॉटरी के माध्यम से लगभग 6200 बच्चों का चयन किया गया था। हालांकि, शैक्षणिक सत्र का लगभग 70 प्रतिशत समय बीत जाने के बावजूद अभी तक करीब 2500 बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला नहीं मिला है।
एसोसिएशन के सचिव अनिल सिंह का मानना है कि इस मामले में सख्ती आवश्यक है। उनका कहना है कि यदि ऐसे मामलों पर कड़ा रुख अपनाया जाए, तो अगले शैक्षणिक सत्र में निजी स्कूल बच्चों को दाखिले से वंचित करने का साहस नहीं करेंगे।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ओपी यादव ने कहा कि यदि निर्धारित तिथि तक स्कूल दाखिला नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।