Ghaziabad: विश्व हिन्दू परिषद् के संस्थापक व राम मंदिर में हुए आंदोलन के फैसिलिटेटर के जन्मदिन के शुभ अवसर पर अरुणोदय सोसाइटी और लोक पहल की ओर से एक सेमिनार की व्यवस्था की गयी थी। साथ ही एक शिक्षक सम्मान समारोह का भी प्रबंध किया गया था। यह आयोजन इंद्रप्रस्थ कॉलेज में किया गया था, जिसका विषय अशोक सिंघल जी खुद व उनका जीवन दर्शन था।
विश्व हिन्दू परिषद् के राष्ट्रीय वक्ता व प्रतिनिधि डॉक्टर प्रवेश कुमार चौधरी का ये कहना है कि हिन्दू समाज को पराक्रम देने का व सबको उठाने का कार्य अशोक सिंघल जी ने किया था। राम मंदिर के मुद्दे में आने वाली परेशानियां में भी वे सौ करोड़ हिन्दू समाज आंदोलन में साथ खड़े रहे।अशोक सिंघल जी उस समय की नींव थे जिन्होंने हिन्दू समाज को एकजुट कर सबको साथ बाँध कर चले।
अशोक सिंघल जी के बारे में लोगों की राय
डॉ. बीएल आर्य, जो लोक पहल के अध्यक्ष हैं, ने बताया कि अशोक सिंघल हिन्दुत्व जागरण के प्रमुख थे। उनका व्यक्तिगत और विविध व्यक्तित्व था और वे हिंदू आदर्शों को समाज में प्रसारित करने का कार्य करते थे। उनमें आम लोगों की समस्याओं के प्रति गहरी भावना थी। उन्होंने एकल विद्यालय की स्थापना की, जो आज भी हमारे पास है। हरि कथा सत्संग भी उनकी प्रेरणा से ही शुरू किया गया था। अरुणोदय संस्था के अध्यक्ष, डॉ. अनुभूति चौहान, ने कहा कि अशोक सिंघल ने हिंदू धर्म के लिए अपना जीवन समर्पित किया और वो युगों-युगों तक याद किया जाएगा। वे एक महान युग ऋषि थे और उनकी महात्मा कार्य को सम्मान दिया गया।
ऐसा हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय की सीईओ, डॉ. शल्य राज, प्रोफेसर बीरपाल सिंह, डॉ. राजीव गुप्ता, राजकुमार सिंह, पीके वशिष्ठ, डोली, अंजलि, सुनीता आदि शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के निदेशक, डॉ. अजय कुमार, डॉ. मीनाक्षी शर्मा, रवि आनंद, गौरव शर्मा, गौरव अग्रवाल, अजय चौधरी, और अखिल गौतम ने भी अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन आशीष सोलंकी ने किया। राष्ट्रीय प्रवक्ता विश्व हिंदू परिषद एसके सिंह, प्रोफेसर जसपाली सिंह चौहान दिल्ली विश्वविद्यालय, डॉ. अनुभूति चौहान अध्यक्ष अरुणोदय संस्था, डॉ. बीएल आर्या अध्यक्ष लोक पहल, डॉ. विजय कुमार सिंह संयोजक लोक पहल, कविंद्र चौधरी अध्यक्ष पैरा एथलेटिक्स एसोसिएशन, डॉ. ऋषिकेश सिंह, आशुतोष सिंह तोमर लोक पहल दिल्ली प्रदेश इकाई, डॉ. आलोक चौहान निदेशक एमआईटी ने भी कार्यक्रम में भाग लिया और अपने विचार साझा किए।