वरिष्ठ नागरिकों की समाज में अहम भूमिका, उनके संस्कारों से ही बच्चे शिक्षा ग्रहण कर, करते हैं माता-पिता की सेवा: बृजपाल सिंह तेवतिया

मुरादनगर(करंट क्राइम)। नगर में स्थित सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की कार्यसमिति की बैठक नगर की न्यू डिफेंस कॉलोनी में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन के संरक्षक चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया रहे। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष महावीर त्यागी और महामंत्री अशोक चौधरी ने चौधरी बृजपाल तेवतिया को पुष्प गुच्छ देकर अभिवादन और स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चौधरी बृजपाल सिंह तेवतिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की समाज में अहम भूमिका है, युवाओं को भटकाव के मार्ग से बचाने के लिए प्रेरित करें। वरिष्ठ नागरिक समाज में सक्रिय भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इनके संस्कारों से ही बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं एवं आगे चलकर अपने माता-पिता की सेवा करते हैं, लेकिन कुछ बुराइयों की वजह से आज युवा पीढ़ी भटकाव की राह पर है। युवाओं को समझाने और सही राह दिखाने की जिम्मेदारी वरिष्ठ नागरिकों की है। चौधरी बृजपाल तेवतिया ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से हम वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न योजनाओं का लाभ आपके बीच पहुंचाते रहते हैं तथा यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में महावीर त्यागी, अशोक चौधरी, बीसी बंसल, महिपाल सिंह, धर्म सिंह, विवेक प्रकाश गर्ग, मनोज शेरावत, लिखीराम, जगबीर सिंह, जितेंद्र कपूर, दिनेश शर्मा, सुजीत पुजारी, विजय शर्मा अनिल शर्मा, कन्हैयालाल, चंद्रपाल, आशाराम, फकीरचंद, एसके विश्वास, सतवीर सिंह, लोकेश, चांद भारती, सुदर्शन सिंह आदि प्रमुख नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






