शास्त्रीनगर स्थित एक स्कूल की टीचर पर जादू टोना कर धर्म परिवर्तन कराने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित के पति ने टीचर पर वशीकरण कर उनकी पत्नी से अनैतिक बातें करने का भी आरोप लगाया है। मामला 48 वर्षीय परिवारशुदा महिला से जुड़ा है, जिनका धर्म परिवर्तन कराने का आरोप उनके ही स्कूल में कंप्यूटर सिखाने के लिए रखे गए पार्ट टाइम टीचर पर लगाया गया है। आरोपी फैजल खान, जो दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखता है, को पुलिस ने गोविंदपुरम स्थित डीडीपीएस स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित के पति ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 20 नवंबर, 2023 और 28 जनवरी, 2024 को उनकी पत्नी अचानक घर से चली गईं और बदहवास हालत में वापस लौटीं। उनके व्यवहार में बदलाव आने लगा और डॉक्टर के पास जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद पीड़ित 31 जनवरी, 2024 को अपने साले के साथ पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की जांच के बाद फैजल खान को 14 फरवरी, 2024 को नोएडा सेक्टर-63 स्थित उसके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि महिला जून, 2023 में उसके संपर्क में आई थीं और उसने महिला को इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव डाला।
पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से मिले मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है और उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम की धारा – तीन और पांच के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मामले की छानबीन जारी है।