जयपुर: अभी सीमा हैदर का भारत आने का प्रकरण मीडिया में छाया ही हुआ है, इसी में एक और केस आ गया है। लेकिन हुआ इस बार हुआ उल्टा है, सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आयी थी वहीँ अब जयपुर की एक महिला अंजू भारत से नसरुल्ला नामक व्यक्ति के प्यार में पड़कर पाकिस्तान पहुंच गयी है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि एक विवाहित भारतीय महिला अपने दोस्त से मिलने के लिए पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत गई थी। अंजू और मुश्ताक की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी फिर दोनों में प्यार हो गया। अंजू की उम्र 34 साल है और वो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव की रहने वाली है। अंजू अपने परिवार के साथ राजस्थान के अलवर जिले में रहती थीं।
बताया जा रहा है की अंजू एक महीने के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान में है, वह अब अपने 29 वर्षीय पाकिस्तानी दोस्त नसरुल्ला से मिलने के लिए पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी दीर जिले में है।
वैध वीजा से एक महीने के लिए गयी पाकिस्तान :
पेशे से मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव नसरुल्ला और अंजू कुछ महीने पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर दोस्त बने, और उसके बाद दोनों में प्यार भरी बातें शुरू हो गयी। पाकिस्तानी पुलिस की छानबीन में सामने आया है की, अंजू एक महीने के लिए पाकिस्तान की यात्रा पर है और वह यहां उससे शादी करने नहीं आई है। पाकिस्तानी पुलिस ने अंजू को शुरू में हिरासत में ले लिया था, लेकिन जिला पुलिस द्वारा उसके यात्रा दस्तावेजों का सत्यापन किए जाने के बाद उसे रिहा कर दिया गया।
पाकिस्तान पुलिस को सही मिले दस्तावेज
एक सूत्र ने PTI को बताया, “सभी यात्रा दस्तावेज सही पाए जाने के बाद अंजू को जाने की अनुमति दी गई। साथ ही पाकिस्तान की तरफ से उनको सुरक्षा प्रदान की गई कि ताकि कोई अप्रिय घटना न हो जिससे देश का नाम खराब हो।” अंजू और उसके दोस्त को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुश्ताक खाब और स्काउट्स मेजर द्वारा उसके दस्तावेजों को मंजूरी दिए जाने के बाद दिर पुलिस स्टेशन से रिहा कर दिया गया।
मीडिया में खबर फैलने के बाद राजस्थान पुलिस की एक टीम अंजू के भिवाड़ी स्थित घर पर उनसे पूछताछ करने पहुंची। पूछताछ में उसके पति अरविंद ने पुलिस से कहा कि अंजू गुरुवार को जयपुर जाने का कहकर घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है।
अरविंद ने पुलिस को बताया, “अंजू यह कहकर घर से निकली थी कि उसे अपने दोस्त से मिलना है। मैंने कुछ दिन पहले उससे व्हाट्सएप पर बात की और पता चला कि वह लाहौर में है।”
अंजू की शादी 2007 में हुई थी और तब से वे साथ रह रहे हैं:
“पूछताछ में सामने आया है की अंजू गुरुवार को घर से जयपुर में नौकरी का बोलकर चली गई थी। उसके पास वैध पासपोर्ट था, ”भिवाड़ी के सहायक पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने पीटीआई को बताया। फिलहाल परिवार की और से कोई शिकायत नहीं दी गयी है। अंजू और उसका पति भिवाड़ी में प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते है और उनकी एक 15 साल की लड़की और छह साल का बेटा भी है। अरविंद ने अपने घर पर मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी ने अपनी बहन को बताया कि वह लाहौर में हैं और बाद में उन्होंने भी उनसे बात की।