नॉटिंघम| आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रॉयन हैरिस का मानना है कि एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड में जेम्स एंडरसन का न खेलना आस्ट्रेलिया के लिए काफी लाभकारी होगा।(england vs australia hindi news) इंग्लैंड ने पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त ले ली है और गुरुवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में जीत हासिल कर उनका लक्ष्य सीरीज पर कब्जा जमाना रहेगा।
हैरिस ने कहा कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एंडरसन की अनुपस्थिति का पूरा लाभ उठा सकते हैं।
समाचार पत्र ‘सिडनी मॉर्निग हेराल्ड’ में अपने स्तंभ में हैरिस ने कहा, “उनकी टीम में एंडरसन का न होना हमारे (आस्ट्रेलिया) लिए फायदेमंद होगा। यह काफी लाभकारी होने वाला है।”
हैरिस ने अपने स्तंभ में लिखा है, “वह इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण के अगुवा हैं। उनकी अनुपस्थिति आस्ट्रेलिया के लिए बड़ी बात है, खासकर नॉटिंघम में।”
इंग्लैंड के लिए 107 टेस्ट खेलकर सर्वाधिक 413 विकेट हासिल करने वाले एंडरसन पिछले आठ वर्षो में सिर्फ आठ टेस्ट मैचों से बाहर रहे हैं। इन आठ मैचों में से इंग्लैंड सिर्फ दो मैच जीतने में सफल रहा है, वह भी दोनों जीत बांग्लादेश के खिलाफ मिले हैं।
You must be logged in to post a comment Login