कोपेनहेगन| भारत की महिल एवं पुरुष रिकर्व टीमें जहां जारी तीरंदाजी विश्व कप के क्वालीफिकेशन दौर के अगले चरण में पहुंचने में सफल रही है। (latest sports hindi news) भारतीय टीमों ने सोमवार को अपने-अपने वर्ग में क्रमश: 10वां और 15वां स्थान हासिल किया।
पुरुष टीम में शामिल जयंत तालुकदार (628), राहुल बनर्जी (641) और मंगल सिंह चंपिया (636) ने कुल 1905 अंकों के साथ नॉकआउट दौर का टिकट कटाया।
इसी तरह महिला टीम में शामिल दीपिका कुमारी (657), लक्ष्मीराी मांझी (629) और रिमिल बुरुले (621) ने कुल 1907 अंकों के साथ अगले चरण में जाने की योग्यता हासिल की।
व्यक्तिगत प्रतियोगिता में विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दीपिका कुमारी आठवें स्थान पर रहीं।
पुरुषों की कम्पाउंड टीम क्वालीफिकेशन दौर में तीसरे स्थान पर रही। इस टीम ने कुल 2050 अंक प्राप्त किए।
अभिषेक वर्मा (697), रजत चौहान (678) और कवल प्रीत सिंह (675) के योगदान की बदौलत भारत ने सम्मानजनक स्थान हासिल किया।
महिला कम्पाउंड टीम में शामिल पुर्वषा शिंदे (678), वी. ज्योति सुरेखा (663) और पी. लिलि चानू (663) ने छठा स्थान हासिल किया। भारतीय महिलाओं ने कुल 2004 अंक जुटाए।
You must be logged in to post a comment Login