नई दिल्ली| विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में 22 वर्ष बाद दिल्ली के किसी खिलाड़ी को प्रवेश मिला है। (badminton news hindi) मोहिता सहदेव 10 से 16 अगस्त के बीच जकार्ता में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में अजय कुमार के बाद दिल्ली का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली खिलाड़ी बनेंगी।
अजय ने बर्मिघम में 1993 में हुई विश्व चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में हिस्सा लिया था।
इससे पहले हालांकि दिल्ली के रहने वाले या दिल्ली में जन्में कई खिलाड़ी विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने दिल्ली का प्रतिनिधित्व नहीं किया था।
मोहिता ने आईएएनएस से कहा, “पहली बार मैं अंडर-13 लेवल पर स्टेट चैम्पियन बनी और उसी समय मुझमें विश्व चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा जागी। अपने सपने को सच करने में 14-15 वर्ष लग गए और मेरे पास अपनी खुशी जाहिर करने के लिए शब्द नहीं हैं।”
सुरजीत सिंह बैडमिंटन अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त मोहिता विश्व चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग में धन्या नायर के साथ खेलेंगी। मोहिता-धन्या की जोड़ी को डेल्फिन लैनसैक और एमिली लेफेल की फ्रांसिसी जोड़ी के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करनी है।
मोहिता ने कहा, “विश्व चैम्पियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए मैं पिछले कई वर्षो से प्रयास कर रही थी और आखिरकार वह समय आ गया।”
मोहिता और धन्या की जोड़ी विश्व रैंकिंग में 94वें स्थान पर है, जबकि विश्व चैम्पियनशिप के पहले दौर में उनकी प्रतिद्वंद्वी फ्रांसिसी जोड़ी को 39वीं वरीयता हासिल है।
मोहिता-धन्या के अलावा देश की शीर्ष महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा-अश्विनी पोनप्पा भी विश्व चैम्पियनशिप के महिला युगल वर्ग में हिस्सा लेंगी।
You must be logged in to post a comment Login