न्यूयार्क| स्पेन के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने कहा है कि मानसिक दृढ़ता हमेशा से उनकी सबसे बड़ी ताकत रही है और सोमवार से शुरू हो रहे वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट-अमेरिकी ओपन में भी वह उसी मानसिक दृढ़ता के साथ नजर आएंगे।(latest news) समाचार एजेंसी एफे ने रविवार को पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त नडाल के हवाले से कहा, “मेरे करियर के दौरान मेरी मानसिक दृढ़ता सबसे अच्छी बात रही है। इस सत्र में मैं उस मानसिक दृढ़ता को कायम नहीं रख सका।”
दो बार अमेरिकी ओपन विजेता रहे नडाल चोट के कारण पिछले वर्ष यहां नहीं खेल सके थे। खराब दौर से गुजर रहे नडाल को इस सत्र में अब तक 42 जीत मिली है, जबकि 14 मैचों में हार झेलनी पड़ी।
लेकिन 14 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके नडाल दुनिया के शीर्ष-10 खिलाड़ियों के खिलाफ सिर्फ दो जीत हासिल कर सके हैं।
नडाल ने कहा, “लेकिन अब मुझे लग रहा है कि मेरी मानसिक दृढ़ता फिर से लौट रही है और मैं खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ पा रहा हूं। आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए आपको जीत हासिल करनी होती है। अगर आप नहीं जीतते हैं तो आपका मनोबल कायम नहीं रहेगा।”
नडाल क्रोएशिया के बोर्ना सोरिक के खिलाफ अमेरिकी ओपन अभियान का आगाज करेंगे।
You must be logged in to post a comment Login