डॉर्टमंड| जर्मनी के फुटबाल क्लब बोरूसिया डॉर्टमंड ने प्रतिद्वंद्वी क्लब मेंज के लिए खेलने वाले दक्षिण कोरियाई डिफेंडर पार्क जो-हू से करार की घोषणा की। (latest sports hindi news) समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय जू-हो ने बुंदेसलीगा में खेलने वाली डॉर्टमंड के साथ जून, 2018 तक के लिए करार किया है।
डॉर्टमंड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लब के खेल निदेशक माइकल जोर्क के हवाले से कहा गया है, “जू-हो लेफ्ट बैक के तौर पर हमारी टीम से जुड़ने वाले आदर्श विकल्प हैं।”
जू-हो ने जुलाई, 2013 में मेंस से करार किया था, हालांकि वहां वह खास सफल नहीं रहे और 44 मैचों में एकमात्र गोल हासिल कर सके।
जू-हो ने दक्षिण कोरिया के 2010 में पदार्पण करने के बाद से अब तक 26 मैच खेले हैं।
डॉर्टमंड बुंदेसलीगा के तीसरे राउंड में रविवार को हर्था बर्लिन से भिड़ेगा।
You must be logged in to post a comment Login