नई दिल्ली| भारतीय फुटबाल टीम के राष्ट्रीय कोच स्टीफेन कांस्टेनटाइन ने ईरान के साथ होने वाले 2018 फीफा विश्व कप प्रीलिमिएनरी ज्वाइंट क्वालीफिकेशन मैच के लिए गुरुवार को 28 सदस्यीय सम्भावित टीम की घोषणा की। (fifa world cup qualifiers news) यह मैच 8 सितम्बर को बेंगलुरू के क्रांतिवीर स्टेडियम में खेला जाएगा। सम्भावितों को 23 अगस्त से पुणे में आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में हिस्सा लेना होगा।
ईरान विश्व वरीयता क्रम में 38वें स्थान पर है। यह एशिया का सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टीम है।
सम्भावितों की सूची :
गोलकीपर : सुब्रत पॉल, करणजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू, अरिंदम भट्टाचार्य, सांजिबान घोष
डिफेंडर : अर्नब मोंडाल, संदेश झिंगन, अइबोरलांग खोंगजी, धनचंद्र सिंह, लालचुवानमाविया, नारायण दास, रिनो अंतो, प्रीतम कोटाल।
मिडफील्डर : धनपाल गनेश, युगेंनसन लिंगदोह, केविन लोबो, सहनाज सिंह, जैकीचंग सिंह, प्रनॉय हल्धर, ब्रेंडन फर्नाडेस, फ्रांसिस फर्नाडेस, सीके विनीत, रॉलिन बोर्गेस, रोमियो फर्नाडेस।
फारवर्ड : होलीचरण नारजारी, जेले लालपेखुलवा, रोबिन सिंह और सुनील छेत्री।
You must be logged in to post a comment Login