नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने सोमवार को भविष्य में दोनों देशों के बीच होने वाली सभी द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को ‘महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला श्रृंखला’ नाम देने की घोषणा की। (latest sports hindi news) भविष्य में दोनों देशों के बीच ‘फ्रीडम ट्राफी’ के लिए खेली जाने वाली टेस्ट श्रृंखला को दोनों देशों के महानतम सपूतों-गांधी और मंडेला को समर्पित किया जाएगा।
बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा, “गांधी और मंडेला ने अहिंसा और असहयोग के हथियारों के साथ अपने-अपने देशों को आजादी दिलाई थी। हम इस ट्राफी को हमारे देशों के मार्गदर्शक गांधी और मदीबा (मंडेला) को समर्पित करते हैं।”
सीएसए अध्यक्ष क्रिस नेंजानी ने कहा, “गांधी और मंडेला के श्रद्धेय नामों ने हमें उनकी विरासत को जीवित रखने की बड़ी जिम्मेदारी दी है। वह सही रास्ते पर डटे रहे और देश की आजादी के लिए बड़ी कीमत भी चुकाई।”
दक्षिण अफ्रीकी टीम 2 अक्टूबर से तीन अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों, पांच एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों तथा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी।
You must be logged in to post a comment Login