गॉल| श्रीलंका के खिलाफ गॉल अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को चौथी पारी में 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम भोजनकाल तक 78 रन बनाने में अपने सात विकेट गंवा चुकी है और अब उस हार का खतरा मंडराने लगा है।(latest cricket news) भारत को अभी भी जीत के लिए 98 रनों की दरकार है, जबकि उसके पास तीन विकेट ही शेष हैं। अजिंक्य रहाणे 18 रन और रविचंद्रन अश्विन तीन बनाकर नाबाद हैं।
शुक्रवार को एक विकेट पर 23 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम के शीर्ष बल्लेबाज रंगना हेराथ और थारिंदू कौशल के आगे घुटने टेकते नजर आए। हेराथ पांच और कौशल दो विकेट चटका चुके हैं।
शिखर धवन (23) सर्वाधिक संघर्ष कर सके, हालांकि लगातार गिरते विकेटों के बीच वह भी दबाव में आ गए और कौशल को उन्हीं की गेंद पर कैच थमा बैठे।
धवन के अलावा इशांत शर्मा (10) और रहाणे ही अब तक दहाई का आंकड़ा पार कर सके हैं। पहली पारी में शतक लगाने वाले कप्तान विराट कोहली (3) भी खास नहीं कर सके और कौशल का शिकार हुए।
अश्विन (46-6) की बदौलत श्रीलंका की पहली पारी 183 पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में धवन (134) और कोहली (103) की बदौलत 375 का स्कोर खड़ा किया।
श्रीलंका ने दूसरी पारी में वापसी करते हुए दिनेश चांडीमल (162) की दमदार पारी के बल पर 367 रन बनाए, हालांकी वे भारत के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 176 रनों का मामूली लक्ष्य ही रख सके।
भारतीय टीम हालांकि इस मामूली टीम के आगे भी लड़खड़ा गई और अब उस पर हार का खतरा मंडराता लग रहा है।
You must be logged in to post a comment Login