गॉल (श्रीलंका), 14 अगस्त (आईएएनएस)| श्रीलंका क्रिकेट टीम ने गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को भोजनकाल तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए।(latest sports hindi news) मेजबान टीम को पारी की हार बचाने के लिए अभी भी 84 रनों की जरूरत है जबकि उसके पांच विकेट ही सुरक्षित हैं। दिनेश चांडीमल 10 और लाहिरू थिरिमान्ने चार रनों पर नाबाद लौटे।
श्रीलंका ने दूसरे दिन गुरुवार का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर पांच रन बनाए थे। धम्मिका प्रसाद तीन और कुमार संगकारा एक रन पर नाबाद लौटे थे।
प्रसाद का विकेट पांच रनों के कुल योग पर ही गिरा। वह अपने कल के स्कोर में एक रन भी नहीं जोड़ सके।
इसके बाद संगकारा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के साथ चौथे विकेट के लिए उपयोगी 87 रन जोड़े। अपने करियर की आखिरी सीरीज खेल रहे संगकारा का विकेट 92 के कुल योग पर गिरा।
अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट होने से पहले संगकारा ने 70 गेंदों पर पांच चौके लगाए। पवेलियन लौटते वक्त संगकारा ने बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।
संगकारा अब गॉल में कभी टेस्ट नहीं खेलेंगे। कप्तान मैथ्यूज का विकेट 95 के कुल योग पर गिरा। मैथ्यूज ने 63 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन बनाए।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और अमित मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए हैं जबकि वरुण एरॉन को एक सफलता मिली है।
श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 183 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में अपनी पहली पारी में 375 रन बनाए थे।
You must be logged in to post a comment Login