सैंट कुगाट डेल वालेस (स्पेन)| भारत की सीनियर पुरुष हॉकी टीम सोमवार को स्पेन के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच खेलेगी।(latest sports news) इससे पहले भारतीय टीम ने फ्रांस को उसी के घर में 2-0 से हराया था। नवनियुक्त मुख्य कोच रोएलांट ऑल्टमैंस के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने फ्रांस को पहले मैच में 2-0 से जबकि दूसरे मैच में 4-1 से मात दी।
स्पेन के साथ हुए पिछले दो मैचों के नतीजे भारत के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। पिछले वर्ष हुए विश्व कप में स्पेन ने भारत को 1-1 से बराबरी पर रोक लिया था, वहीं हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) सेमीफाइनल-2013 में स्पेन ने भारत को 4-2 से मात दे दी थी।
स्पेन के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए इस बार भारत के दिग्गज गोलकीपर पी. आर. श्रीजेश को अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा, जबकि गुरजिंदर सिंह को अपनी ड्रैग फ्लिक को और पैना करना होगा।
स्पेन अपने रक्षात्मक खेल के लिए जाना जाता है और भारतीय कप्तान सरदार सिंह, एस. के. उथप्पा और चिंगलेनसाना सिंह को मिडफील्ड में अभेद्य दीवार बनाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।
You must be logged in to post a comment Login