नई दिल्ली| वर्ल्ड हॉकी लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल की तैयारी के लिए भारतीय हॉकी टीम 5 से 29 सितम्बर तक यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी। (latest sports news) एचडब्ल्यूएल फाइनल रायपुर में 27 नवम्बर से 6 दिसंबर तक खेला जाएगा।
इस शिविर का आयोजन हॉकी इंडिया के हाई परफार्मेस डायरेक्टर और मुख्य कोच रोलेंट ऑल्टमैंस की देखरेख में होगा और इसमें 26 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
ऑल्टमैंस ने सोमवार को कहा, “आगामी टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें टीम की क्षमता की जांच होगी और साथ ही रियो ओलंपिक 2016 में खेलने से पहले टीम की कमियों पर भी ध्यान दिया जाएगा।”
उन्होंने कहा, “यहां से टीम का हर खिलाड़ी स्वयं को रियो ओलंपिक के लिए सशक्त बनाने पर ध्यान देगा। इस समय पर टीम के अंदर पूर्ण आत्मविश्वास है और हर कोई सिर्फ जीतने के लक्ष्य से ही खेल रहा है।”
शिविर में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी-
गोलकीपर : पी.आर श्रीजेश, हरजोत सिंह, आकाश चिक्टे
डिफेंडर : बिरेंद्र लाकड़ा, कोथाजीत सिंह, वी.आर रघुनाथ, जसजीत सिह कुलार, रुपिंदर पॉल सिह, गुरजिंदर सिंह, प्रदीप मोर
मिडफील्डर : सरदार सिंह, चिगलेनसाना सिंह, एस.के. उथप्पा, सतबीर सिह, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मिकी, मनप्रीत सिंह, धर्मवीर सिंह
फारवर्ड : एस.वी. सुनील, रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिह, मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, ललित उपाध्याय, मोहम्मद आमिर खान, निक्किन थिम्मैया।
You must be logged in to post a comment Login